कम जगह, कम खर्च में ज्यादा मुनाफा है इस मुर्गी का पालन, साल भर में देती है लगभग 120 से 140 तक अंडे, जानिए इसके बारे में

By
On:
Follow Us

पoultry farming आजकल कमाई का एक बढ़िया जरिया बन गया है. खेती के साथ-साथ लोग कम जगह में मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी मुर्गी पालन की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी खास नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कम जगह और कम खर्च में पाला जा सकता है और मुनाफा भी ज्यादा होता है. ये खास नस्ल है – वनराजा मुर्गी!

यह भी पढ़े- इतनी महंगी स्कूटर, Vespa ने लॉन्च की Dragon Edition, कीमत इतनी कि Creta या Thar ले सकते हैं

पशु विशेषज्ञों की सलाह

रायबरेली स्थित सरकारी पशु अस्पताल शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत वर्मा (MVSc Veterinary) बताते हैं कि वनराजा मुर्गी देसी मुर्गियों की एक बेहतरीन नस्ल है, जो दूसरी नस्लों से कहीं ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. इसकी खास बात ये है कि इसे कम जगह में भी पाला जा सकता है, यानी पिछवाड़े के खाली हिस्से में भी आसानी से इसकी खेती की जा सकती है.

अधिक अंडे और स्वादिष्ट मांस

वनराजा मुर्गी न सिर्फ कम जगह में पाली जा सकती है बल्कि ये दूसरी नस्लों के मुकाबले ज्यादा अंडे भी देती है. डॉ. वर्मा के अनुसार, ये मुर्गी साल में लगभग 120 से 140 अंडे देती है. इतना ही नहीं, इसकी खासियत ये भी है कि ये जल्दी बीमार नहीं पड़ती. साथ ही इसका वजन भी तेजी से बढ़ता है. एक चूजे का वजन लगभग 35 से 40 ग्राम होता है, जो 12 हफ्तों यानी करीब 90 दिनों में 1800 से 2000 ग्राम तक पहुंच जाता है. डॉ. वर्मा बताते हैं कि वनराजा मुर्गी मात्र 5 महीने बाद ही अंडे देना शुरू कर देती है. बाजार में 1 किलो वजन वाली वनराजा मुर्गी की कीमत 600 से 700 रुपये के बीच होती है.

तो अगर आप मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो वनराजा मुर्गी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. कम जगह, कम खर्च और ज्यादा मुनाफे वाली ये खास नस्ल आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में जरूर मदद करेगी.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment