घोड़े पर सवार होकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष कहा- योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध लड़ने जाते थे, मैं निगम में भ्रष्टाचार के किले को मिटाने आया हूं।
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज) वाहिद अली: मध्य प्रदेश के खंडवा नगर निगम (Khadwa Municipal Corporation) के साधारण सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर घोड़े पर बैठकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में योद्धा घोड़े पर सवार होकर युद्ध पर जाते थे, उसी तरह नगर निगम के इस भ्रष्टाचार के किले को मिटाने मैं भी घोड़े पर सवार होकर आया हूं. घोड़े पर सवार होकर निगम कार्यालय पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर (Corporation Leader of Opposition Mullu Rathore) ने बताया कि मैं आज नगर निगम में घोड़े पर बैठकर इसलिए आया हूं, क्योकि यहां करीब 20 वर्षों से बीजेपी के महापौर, विधायक और सांसद जीत कर आए है. केंद्र से लेकर राज्य में भी बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद खंडवा में कोई विकास नहीं हुआ, उल्टा इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि जिस तरह पुराने योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध पर जाते थे, उसी प्रकार आज मैं घोड़े पर बैठकर नगर निगम के भ्रष्टाचार का अभेद किला भेदने आया हूं. हम सब मिलकर इस निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे।
गुरुनानक वार्ड के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर ने दो प्रश्न लगाए हैं। इनमें निगम सीमा क्षेत्र में गन्ना चरखियों के लिए कितने स्थान आवंटित किए गए. पांच वर्षों में इन चरखियों से कितना राजस्व प्राप्त हुआ है। साथ ही निगम सीमा क्षेत्र में कितने मांगलिक भवन है और इन मांगलिक भवनों से पांच वर्षों में कितना राजस्व प्राप्त हुआ है. राठौर ने दूसरे प्रश्न में नर्मदा जल योजना अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में बिछाई गई डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बाद रिपेयरिंग का कार्य किस मद से किस एजेंसी द्वारा किया गया, उसके भुगतान राशि दिनांक सहित जानकारी मांगी गई है।