खाने में कड़वी लेकिन लाखो में कमाई करवायेंगी इस फसल की खेती, उन्नत किस्मे देती है प्रति एकड़ 60 क्विंटल तक पैदावार, ऐसे करे इसकी खेती

By
On:
Follow Us

देश में कई तरह की फसलों की खेती की जाती है और अगर आप भी हटके कोई फसल उगाने का सोच रहे है तो करेले की खेती एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है बता दे की मार्केट में इसकी अच्छी खासी मांग रहती है तो इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. आइये जानते है करेले की खेती के बारे में..

यह भी पढ़े- कीजिये 400 रु किलो से अधिक दाम पर बिकने वाली इस फसल की खेती, जानिए इसकी खेती के बारे में…

करेले की खेती के लिए मिटटी

करेले की खेती के लिए मिटटी की अगर हम बात करे तो इसको जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी उगाया जा सकता है. वही यह बेल के रूप में बढ़ती है तो कुछ कुछ दुरी पर बेल के रूप में इसकी खेती की जाती है. इस लिए इसे सहारे की अव्सय्कता होती है. इसकी बुवाई कतार में की जाती है, वही इसके बीजो की पौधे से पौधे की दूरी 60 सेमी होनी चाहिए। इसकी खेती में समय समय पर सिचाई की आवस्यकता होती है. करेला एक गर्म और आर्द्र जलवायु वाली फसल है इसकी खेती मुख्यतः जनवरी- फरवरी में की जाती है. इसमें समय समय पर सिचाई, निदाई-गुड़ाई और कीटनाशकों की अव्सय्कता होती है.

करेले की खेती के लिए उन्नत किस्मे

करेले की खेती के लिए उन्नत किस्मो को देखे तो पूसा हाइब्रिड 2, पूसा हाइब्रिड 1, पूसा विशेष और अर्का हरित करेले की उन्नत किस्मे है  जो की बुवाई से रो लगभग 40 से 45 दिनों पककर तैयार हो जाती है। और इससे प्रति एकड़ 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है.

यह भी पढ़े- Goat Farming: इंटीग्रेटेड बकरी पालन नार्मल बकरी पालन से देगी बम्पर पैसा, बस बकरी पालन की यह प्रोसेस फॉलो करना होगा

करेले की खेती से कमाई

करेले की खेती से कमाई की बात करे तो यह नकद फसल है और इसकी यह बाजार में 10 रु से लेकर 20 रु प्रति किलो तक बिकता है. इससे लाखो की कमाई की रु की अच्छी कमाई की जा सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment