इस पेड़ की खेती कर देंगी मालामाल, 5 से 6 साल में ही हो जाते है तैयार, जानिए कैसे करे

By
On:
Follow Us

कृषि विशेषज्ञ डॉ एन पी गुप्ता के अनुसार यूकेलिप्टस तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है, जो कम समय में सीधा उगता है. इसका असली स्थान ऑस्ट्रेलिया है. इसे गम, सफेद और युकैलिப्टस के नाम से भी जाना जाता है. इसके पेड़ों की लकड़ी का प्रयोग डिब्बे, ईंधन, फर्नीचर बनाने में किया जाता है, साथ ही इसकी लकड़ी इमारती लकड़ी के रूप में भी काम आती है.

यह भी पढ़े- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मचेगी धूम, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, जानिए कोनसी है वह

अगर खेतों में खेती के साथ-साथ मेड़ों पर पेड़ लगाए जाएं, तो किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो सकती है. ऐसे में तेजी से बढ़ने वाला यूकेलिप्टस या सफेद का पौधा लगाया जा सकता है. यह फसल के साथ-साथ किसानों को अतिरिक्त आमदनी दे सकता है. यूकेलिप्टस से इमारती लकड़ी प्राप्त की जा सकती है. इसका उपयोग औद्योगिक इकाइयां भी करती हैं. यह 5 से 6 साल में कटाई के लिए तैयार हो जाता है.

यूकेलिप्टस के फायदे (Eucalyptus ke fayde)

  • कृषि विज्ञान केंद्र नियमतपुर के डॉ एन पी गुप्ता ने बताया कि यूकेलिप्टस तेजी से बढ़ने वाला पेड़ है.
  • इसकी लकड़ी मजबूत होती है, जिसे इमारती लकड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
  • 5 से 6 साल में ही कटाई के लिए तैयार हो जाता है.
  • इससे किसानों को कम समय में अधिक मुनाफा मिल सकता है.
  • खेत के मेड़ों पर लगाने से दूसरी फसलों पर कोई असर नहीं पड़ता है.

गड्ढों की तैयारी कैसे करें? (Gaddhon ki taiyari kaise karein?)

डॉ एन पी गुप्ता ने बताया कि यूकेलिप्टस का पौधा लगाने के लिए पहले से तैयारी करनी होती है. खेत में यूकेलिप्टस का पौधा लगाने के लिए 1 मीटर चौड़ा, 1 मीटर लंबा और 1 मीटर गहरा गड्ढा खोदें. मिट्टी निकालने के बाद उसमें एक तिहाई मिट्टी, एक तिहाई सड़ी गोबर की खाद और उतनी ही मात्रा में रेत मिलाएं. इसमें फफूंदनाशक डालकर गड्ढे को भर दें. गड्ढे में मिट्टी भरते समय 1 किलो NPK खाद का भी इस्तेमाल करें. गड्ढों के बीच 2 मीटर की दूरी रखें.

फसलों पर असर नहीं होगा (Faslon par asar nahi hoga)

डॉ एन पी गुप्ता का कहना है कि खेत के मेड़ों पर भी किसान यूकेलिप्टस का पौधा लगा सकते हैं. इससे खेत में किसान दूसरी फसलें ले सकते हैं और मेड़ पर लगे यूकेलिप्टस के पौधे किसानों को अतिरिक्त लाभ देंगे. मेड़ पर पौधे लगाने के लिए पौधों के बीच का फासला करीब 1.5 मीटर रखना चाहिए. खेत में दूसरी फसलों को दी जाने वाली खाद से ही यूकेलिप्टस के पौधों को पोषण मिल जाएगा. इसके लिए अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment