भारतीय सेना के जवानों के लिए अच्छी खबर है. अब हुंडई की लग्जरी सेडान कार वेरना 2024 को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के जरिए भी खरीदा जा सकता है. सीएसडी कैंटीन सेना के जवानों के लिए विभिन्न आवश्यक सामानों को रियायती दरों पर उपलब्ध कराती है. अब इसमें कारों को भी शामिल कर लिया गया है.
सबसे बड़ी बात ये है कि सीएसडी से कार खरीदने पर लगने वाला जीएसटी काफी कम होता है. जहां शोरूम पर आपको 28% जीएसटी देना होता है, वहीं सीएसडी पर सिर्फ 14% जीएसटी देना होता है. इसका मतलब है कि इस कार पर आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं.
सीएसडी पर उपलब्ध वेरना के वैरिएंट्स
सीएसडी पर कुल 10 वैरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिनमें 6 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं.
शोरूम और सीएसडी कीमतों में अंतर
शोरूम कीमत के मुकाबले सीएसडी से वेरना खरीदने पर आप काफी बचत कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, वेरना के EX वैरिएंट की शोरूम कीमत 11,00,400 रुपये है, वहीं सीएसडी से इसे सिर्फ 9,72,600 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस तरह से इस वैरिएंट पर आपको 1,27,800 रुपये की बचत हो जाती है.
हुंडई वेरना के फीचर्स
वेरना को चार वेरिएंट्स – EX, S, SX और टॉप मॉडल SX (O) में पेश किया गया है. बेस EX ट्रिम में आपको साइड और कर्टेन एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, मैन्युअल डिमैबल आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट-सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, डुअल हॉर्न, ISOFIX पॉइंट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और व्हील कवर्स मिल जाते हैं.
अंदर की तरफ ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, मैन्युअल एसी, टाइप-सी पोर्ट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम मिलते हैं. उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी!