चौथी पीढ़ी की दमदार Kia Carnival जल्द देगी भारत में दस्तक!
इस साल कई गाड़ी निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी में हैं. इस लिस्ट में शामिल है चौथी पीढ़ी की Kia Carnival भी. जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार बिना कवर के देखा गया है. इस कार को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में नवंबर 2023 में पेश किया था. पहले के मुकाबले इसके फीचर्स में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही इसमें आपको बेहतर रोड प्रजेंस के साथ प्रीमियम फील भी मिलेगा.
Table of Contents
2024 Kia Carnival को जल्द किया जा सकता है लॉन्च
2024 Kia Carnival को इस साल के त्योहारी सीजन यानी सितंबर-अक्टूबर के महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसे लेकर काफी तेजी से तैयारियां भी की जा रही हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नई कार 26 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपये की कीमत में बाजार में उतारी जा सकती है.
अपने पिछले मॉडल की तरह ही इस कार के भी CKD रूट के जरिए आने की उम्मीद है. अभी तक टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल को देखें, तो ऐसा लगता है कि इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा स्ट्रेट नोज है. वहीं, इसमें क्रोम हाइलाइट्स वाली चौड़ी ग्रिल और एल-शेप्ड डे टाइम रनिंग लैंप के साथ वर्टिकल हेडलैंप भी दिया गया है.
दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस
कंपनी की इस कार Kia Carnival का ग्लोबल मॉडल 3.5-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक और 2.2-लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ आता है. लेकिन भारतीय बाजार में, इसके पहले की तरह ही 201hp वाला 2.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल यूनिट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने की संभावना है. इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसे 26 लाख रुपये से लेकर 35 लाख रुपये की कीमत में बाजार में लाया जा सकता है.
2024 Kia Carnival में आपको कंपनी के ग्लोबल मॉडल वाले लगभग सभी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. वहीं, इसका इंटीरियर भी ग्लोबल मॉडल जैसा ही होने की संभावना है. इसकी खासियतों की बात करें तो इसमें आपको दो 12.3 इंच का डिस्प्ले, रोटरी ड्राइव सिलेक्टर, हेड-अप डिस्प्ले, सेंट्रल स्क्रीन के नीचे AC और ऑडियो कंट्रोल, अपडेटेड डिजिटल की और फ्रंट और रियर डैश कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं.