Ladli Behna Yojana: जुलाई में बढ़ सकती है राशि, इस तारीख को खाते में आएंगे 1250 रुपये, जानिए

By
On:
Follow Us

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना का हर महीने करोड़ों महिलाएं बेसब्री से इंतजार करती हैं. अब जुलाई के महीने में मिलने वाली राशि को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. 5 जुलाई को लाडली बहना योजना की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी. शनिवार को बालाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने तारीख के साथ राशि बढ़ाने का भी ऐलान किया है.

यह भी पढ़े- Tata की लोहालाट कार Nexon अब CNG में भी मचाएंगी धमाल, शानदार डिजाइन और फीचर्स से होगा लोडेड, जानिए क्या बनाता है इसे खास

सीएम बोले – लाडली बहनों का हमेशा रखा जाएगा ध्यान

बालाघाट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने हमेशा लाडली बहनों का ध्यान रखा है, आगे भी रखा जाएगा. 5 जुलाई को लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए ये भी कहा है कि जल्द ही हम इस योजना की राशि को भी बढ़ाएंगे.

एक साल पूरा हुआ योजना को

आपको बता दें कि लाडली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की थी. इस योजना में शुरुआत में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाते थे. जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 कर दिया गया था. इसके बाद इसे 3000 तक बढ़ाने की घोषणा की गई थी. योजना को एक साल पूरा हो चुका है, लेकिन राशि अभी 1250 ही मिल रही है.

कब और कितनी बढ़ेगी राशि, नहीं बताई गई

अब सीएम ने एक बार फिर राशि बढ़ाने का जिक्र किया है. हालांकि उन्होंने अपने भाषण में ये नहीं बताया है कि राशि कब और कितनी बढ़ाई जाएगी.

ऐसे चेक करें राशि

सबसे पहले लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर जाकर एप्लीकेशन एंड पेमेंट स्टेट्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. क्लिक करने के साथ ही दूसरा पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना एप्लिकेशन नंबर या मेंबर समग्र आईडी नंबर डालना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालकर वेरिफाई करने के बाद आपका पेमेंट स्टेटस खुल जाएगा. जहां आपको पेमेंट का अभी का स्टेटस देखने को मिलेगा.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment