New Delhi, April 19, Jankranti News, : — लोकसभा चुनाव प्रचार का निर्णायक चरण शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। सशस्त्र बंदोबस्त और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता वोट डाल रहे हैं. कुल 1.87 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने 18 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. आज होने वाले इस मतदान में कुल 16 करोड़ मतदाता 1,625 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा l

लोकसभा चुनाव के कुल 7 चरणों में से अधिकतर सीटें इसी चरण में हैं. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्यों में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आज 92 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल सहित कई लोकप्रिय राजनीतिक नेता थे।

इस बीच आज के लोकसभा चुनाव में 16.63 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर हैं। 35.67 लाख मतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं. वहीं 85 साल से ऊपर के 14.14 लाख पंजीकृत मतदाता हैं l
आज हो रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण में तमिलनाडु (39), राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (8), मध्य प्रदेश (6), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2) , अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1), लक्षद्वीप (1).. असम, महाराष्ट्र (5), बिहार (4), पश्चिम बंगाल ( 3), मणिपुर (2) त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट पर आज मतदान हो रहा है l
—– M Venkata T Reddy, News Editor, MP Jankranti News,