लौकी की खेती से होंगी लाखो रु की कमाई, जानिए इसकी उन्नत किस्मो को

By
On:
Follow Us

अभी कोई फसल उगाने का सोच रहे है तो लौकी की खेती एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है बता दे की मार्केट में इसकी अच्छी खासी मांग रहती है तो इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. आइये जानते है लौकी की खेती के बारे में..

यह भी पढ़े- Indore Nagar Palika Bharti: इंदौर नगर पालिका भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि आज, 10वीं और 12वी पास भी कर सकते है आवेदन, ऐसे करे आवदेन

लौकी की खेती के लिए मिटटी

लौकी की खेती के लिए मिटटी की अगर हम बात करे तो इसको जल धारण क्षमता वाली बलुई दोमट मिट्टी उगाया जा सकता है. वही यह बेल के रूप में बढ़ती है तो कुछ कुछ दुरी पर बेल के रूप में इसकी खेती की जाती है. इस लिए इसे सहारे की अव्सय्कता होती है. इसकी बुवाई कतार में की जाती है, वही इसके बीजो की पौधे से पौधे की दूरी 60 सेमी होनी चाहिए। इसकी खेती में समय समय पर सिचाई की आवस्यकता होती है. लोबिया एक गर्म और आर्द्र जलवायु वाली फसल है इसकी खेती मुख्यतः फरवरी मार्च में की जाती है. इसमें समय समय पर सिचाई, निदाई-गुड़ाई और कीटनाशकों की अव्सय्कता होती है.

लौकी की उन्नत किस्मे

लौकी की खेती के लिए उन्नत किस्मो को देखे तो काशी गंगा, काशी बहार, पूसा नवीन, अर्का बहार और पूसा संदेश लौकी की उन्नत किस्मे है  जो की बुवाई से रो लगभग 40 से 45 दिनों पककर तैयार हो जाती है। और इससे प्रति हेक्टेयर  200 से 250 क्विंटल पैदावार होती है।  

यह भीं पढ़े- Atal Pension Yojana: हर महीने मिलेंगी 5000 रुपए की पेंशन इस योजना में, ऐसे करे आवेदन

लौकी की खेती से कमाई

लौकी की खेती से कमाई की बात करे तो यह नकद फसल है और इसकी यह बाजार में 10 रु से लेकर 20 रु प्रति किलो तक बिकती है. और इसका वजन 500 ग्राम से लेकर 2 किलो तक होते है इससे लाखो की कमाई की जा सकती है.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment