Madhya Pradesh Breaking: एयरफोर्स के सुखोई-मिराज आपस में टकराए, भरतपुर और मुरैना में गिरने की आशंका

By
On:
Follow Us

भारतीय वायुसेना के लिए शनिवार का दिन बुरा साबित हुआ। शनिवार सुबह एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों एयरक्रॉफ्ट टकराने के बाद दो अलग-अलग जगहों पर गिरने की आशंका है। एक विमान मध्यप्रदेश के मुरैना के पिंगोरा में और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर में गिरने की बात कही जा रही है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि कौन सा एयरक्राफ्ट किस जगह पर क्रैश हुआ है।
हादसे में क्रैश हुए दोनों फायटर जेट ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वहीं, मुरैना के कलेक्टर ने कहा है कि तीन में से दो पायलट को बचा लिया गया है। उनकी तस्वीरें भी आ रही हैं। लेकिन मौके की तस्वीरों में कुछ ऐसी भी फोटो हैं, जिनसे मौत की भी आशंका जताई जा रही है। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स चीफ से बात की है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने दोनों लड़ाकू विमानों के पायलटों के बारे में पूछा है। साथ ही वे पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुखोई जेट में दो और मिराज फाइटर में एक पायलट मौजूद था। मुरैना के पास दो पायलट मिल गए थे, जिन्हें ग्वालियर के एमएच अस्पताल लाया गया है।

वहीं, तीसरे पायलट की खोज के लिए वायुसेना ने एक हेलिकॉप्टर भेजा है। राजस्थान में भरतपुर के डीएसपी अजय शर्मा ने कहा कि  हमें सुबह 10 से सवा 10 बजे के करीब एयरफोर्स के फाइटर जेट के क्रैश होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल के नजदीक ही रेलवे स्टेशन भी है। हालांकि, मलबे को देखकर अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह कौन सा फाइटर प्लेन है। अभी तक इसके पायलट के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्‍थल पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों के मुताबिक, आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी। देखते ही देखते जलता हुआ फाइटर जेट गिर गया।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment