महज 50 हजार रु में ले आये Maruti की धासु माइलेज वाली चमचमाती Celerio, फीचर्स भी होंगे टनाटन

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Celerio New Variant: भारतीय कार बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैचबैक सेगमेंट की ही होती हैं. और इस सेगमेंट में भी Maruti Suzuki की हैचबैक कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. बात अगर Maruti Celerio की करें, तो ये कार अपनी आकर्षक लुक के लिए काफी पसंद की जाती है. ये एक बजट फ्रेंडली हैचबैक है, जिसकी वजह से भी इसकी बिक्री काफी अच्छी रहती है. आपको इस कार में बढ़िया केबिन और बूट स्पेस के साथ ही साथ दमदार इंजन भी मिल जाता है.

यह भी पढ़े :- बजनदारो की फुलझड़ी Royal Enfield Classic 350 Bobber भन्नाट लुक से मचएगी भौकाल, इतनी सी कीमत में झन्नाट वेरिएंट

Table of Contents

Maruti Suzuki Celerio LXI की कीमत

Maruti Suzuki कंपनी ने अपनी Celerio LXI वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹ 5,36,500 रखी है. ऑन रोड ये कीमत ₹5,91,126 हो जाती है. अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट की कमी थोड़ी परेशानी खड़ी कर रही है, तो हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको इस कार पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान के बारे में भी बताएंगे.

Maruti Suzuki Celerio LXI पर फाइनेंस प्लान

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और EMI कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक आपको Maruti Suzuki Celerio LXI पर 9.8 परसेंट सालाना ब्याज दर पर ₹5,41,126 का लोन दे सकता है. ये लोन आपको 5 साल की अवधि के लिए मिल सकता है और इसकी हर महीने की EMI लगभग ₹11,444 होगी. इस लोन के साथ आपको मात्र ₹50 हजार की ही डाउन पेमेंट करनी होगी.

दमदार इंजन वाली Maruti Suzuki Celerio LXI

Maruti Suzuki Celerio LXI कंपनी की एक आकर्षक दिखने वाली कार है. इसमें आपको तीन-सिलेंडर वाला 998cc का इंजन मिलता है. ये इंजन 5500 rpm पर 65.7 bhp की पावर और 3500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही, इसमें 5 स्पीड वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलता है. कंपनी ने इस कार को ARAI द्वारा प्रमाणित 25.24 kmpl का माइलेज भी दिया है.

Maruti Suzuki Celerio LXI एक अच्छी फैमिली कार है, जो कम बजट में आती है और शानदार माइलेज देती है. अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में हैं जो ज्यादा फीचर्स से लोडेड न हो, लेकिन रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बढ़िया ऑप्शन हो, तो Maruti Suzuki Celerio LXI आपके लिए एक अच्छा चुनाव साबित हो सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment