नई दिल्ली। पहले प्यार और मौत का खेल, ये एक सिक्के के दो पहलू बनते नजर आ रहे हैं। ये पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हमने ऐसा क्यों लिखा है तो आपको बता दें, बीते कुछ समय से लगातार ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं जहां पहले कपल लिव इन में रह रहे होते हैं। फिर बाद में प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया जाता है। अब तक हम कई ऐसे मामले पहले ही देख चुके हैं लेकिन अब एक और ऐसा ही मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सामने आया है। यहां हार्दिक शाह नाम के एक युवक ने न सिर्फ अपनी ही लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतारा बल्कि खुद को बचाने के लिए युवती के शव को बेड में छुपाकर भाग गया।
पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के नागदा से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों की मदद से मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा ने हार्दिक शाह को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह हरिद्वार भाग रहा था, उसने पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार किया, पुलिस ने कहा कि हार्दिक शाह ने हत्या के बारे में अपनी पत्नी की बहन को संदेश भेजा था और वह आत्महत्या करने के बारे में सोच रहा था।
कई सालों से रिलेशनशिप में थे दोनों
मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक शाह और मेघा काफी समय से मुंबई के पास किराए पर घर लेकर लिव-इन में रह रहे थे। मेघा जो कि नर्स थी लेकिन हार्दिक शाह बेरोजगार था। बेरोजगार होने की वजह से मेघा हार्दिक को काम करने के लिए दबाव डालती थी लेकिन हार्दिक कोई जॉब नहीं करता था। घर के किराए से लेकर खर्चे सभी मेघा अपनी कमाई से पूरा किया करती थी। इसी वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े भी हुआ करते थे। दोनों के इन झगड़ों से उनके पड़ोसी से वाकिफ थे।
हत्या कर बेड में छुपा दिया था शव
हालांकि जब काफी समय तक मेघा नहीं दिखी और फ्लैट से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और देखा तो बैड के अंदर मेघा का शव पाया। बाद में पता चला कि आरोपी हार्दिक शाह ने मेघा की हत्या दो दिन पहले की थी। इसके बाद उसने बेड में ही शव को छुपा दिया।
मेघा को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी हार्दिक भागने की तैयारी में था। उसने ट्रेन भी पकड़ ली थी लेकिन पुलिस ने रेलवे पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
A 37-year-old woman was allegedly killed by her live-in partner who hid her body in the storage area of the bed at their rented house near Mumbai, police said today. Hardik Shah then tried to flee Palghar district of Maharashtra but was arrested by the railway police.
Hardik was unemployed while Megha, a nurse, used to bear the household expenses. This led to frequent quarrels between them which resulted in the murder, police said in a statement.
After killing Megha, Hardik sold some household items and escaped with the money. On information that he was fleeing by train, the police tracked down his location and the railway police arrested him in Nagda, Madhya Pradesh.