Mahindra ला रही है धांसू इलेक्ट्रिक SUV रेंज, जानें इन खासियतों के बारे में

By
On:
Follow Us

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी में है। इनमें XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी सबसे पहले प्रोडक्शन में जाएगी, इसके बाद XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 को बाजार में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़े- Punch पर जोरदार पंच मारेंगी Mahindra की नई नवेली SUV, दमदार इंजन, शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

हाई-टेक और फीचर लोडेड होंगी ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां

हालांकि कंपनी ने अभी तक आने वाली महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर बताया है कि इनमें 80kWh तक का बैटरी पैक दिया जाएगा। यह बैटरी पैक 230bhp से 350bhp के बीच का पावर देगा। एक बार फुल चार्ज करने पर चलने वाली दूरी 500 किमी या उससे ज्यादा होने की उम्मीद है. आने वाली सभी महिंद्रा इलेक्ट्रिक SUV AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सेटअप के साथ आएंगी।

महिंद्रा XUV.e8

महिंद्रा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8 अपने कॉन्सेप्ट के जैसी ही होगी, जिसमें बंद फ्रंट ग्रिल, बंपर तक जाने वाली पूरी चौड़ाई वाली LED लाइट बार, बंपर में लगे LED हेडलैंप और शार्प कंटूर वाली बोनट शामिल हैं। महिंद्रा XUV.e8 का पिछला हिस्सा उसके ICE इंजन वाले समकक्ष XUV700 जैसा ही होगा।

XUV.e8, XUV700 से 45 मिमी लंबी, 10 मिमी चौड़ी और 5 मिमी ऊंची होगी, साथ ही इसका व्हीलबेस भी 7 मिमी लंबा होगा। इसकी कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई XUV.e8 कॉन्सेप्ट के समान ही होगी, जो क्रमशः 4740 मिमी, 1900 मिमी और 1760 मिमी है।

महिंद्रा XUV.e9

आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक, Mahindra XUV.e9 किसी मौजूदा मॉडल की इलेक्ट्रिक कॉपी नहीं है। इसमें 5-सीट कॉन्फिगरेशन के साथ कूपे जैसी डिजाइन भाषा होगी। XUV.e9 में XUV.e8 जैसा ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिए जाने की संभावना है। इसकी कुछ खास हाइलाइट्स में बंद ग्रिल, बंपर पर लगे हेडलैंप, LED लाइटिंग एलिमेंट्स, बॉडी के चारों ओर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग और एक स्टब्बी टेल सेक्शन शामिल हैं।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment