महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV स्कॉर्पियो N अब पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गई है. कंपनी ने इस SUV में कई अपडेट किए हैं. साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी जोड़े गए हैं. खासकर इसके Z8 वेरिएंट में अब कई धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं. ये फीचर्स हाई-एंड Z8 Select, Z8 और Z8 L वेरिएंट्स में मिलेंगे. इसी के साथ कंपनी ने सभी Z8 वेरिएंट्स को मिडनाइट ब्लैक कलर में भी पेश किया है. ऐसे में अगर आप इस SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इसके नए वेरिएंट के फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए.
आइए जानें महिंद्रा स्कॉर्पियो N के Z8 वेरिएंट के फीचर्स के बारे में…
Z8 वेरिएंट के फीचर्स (Features of Z8 Variant)
महिंद्रा स्कॉर्पियो N के Z8 वेरिएंट की बात करें तो इसके Z8S और Z8 में वायरलेस चार्जर और हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल मिलने वाला है. पहले ये फीचर्स सिर्फ टॉप वेरिएंट Z8L डीजल 4WD ऑटोमैटिक में ही मिलते थे. इसी तरह Z8L में अब वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, एक्टिव कूलिंग के साथ वायरलेस चार्जर और हाई ग्लॉस सेंटर कंसोल मिलता है.
स्कॉर्पियो N Z8S वेरिएंट के फीचर्स (Features of Scorpio N Z8S Variant)
इस वेरिएंट में एड्रीनोक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा बिल्ट-इन, R17 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा, कॉफी-ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, LED हेडलैंप्स के साथ LED DRLs, LED प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, LED सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट क्रोम ग्रिल, 6-एयरबैग्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले (वायर्ड + वायरलेस), 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर शिफ्ट लीवर मिलता है.
Z8 वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स (Additional Features in Z8 Variant)
Z8S वेरिएंट के ऊपर Z8 वेरिएंट में पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ORVMs विद पावर फोल्ड, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो वाइपर्स, 4×4 सिस्टम विथ टेरेन मोड (डीजल), लॉकिंग डिफरेंशियल – डीजल (4×4) और एडवांसड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक सिस्टम मिलता है. इसके अलावा इसमें 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, सोनी 3D इमर्सिव ऑडियो, 12 स्पीकर्स के साथ डुअल-चैनल सबवूफर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन और कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलता है.
2024 महिंद्रा स्कॉर्पियो N कीमत (Prices of 2024 Mahindra Scorpio N)
पावरट्रेन Z8S Z8 Z8L
पेट्रोल MT ₹17,09,000 ₹18,74,400 ₹20,37,200
पेट्रोल AT ₹18,59,000 ₹20,25,000 ₹20,37,498
डीजल MT ₹18,09,000 ₹19,19,700 ₹20,77,900
डीजल AT ₹19,09,000 ₹20,73,000 ₹22,24,099
डीजल MT 4WD – ₹21,36,699 ₹22,98,099
डीजल AT 4WD – ₹23,09,100 ₹24,54,100