भारतीय बाजार में गाड़ियों के लिए जानी-मानी जापानी कंपनी Honda Cars बेहतरीन कारों को पेश करती है. अगर आप कंपनी द्वारा पेश की जाने वाली SUV Honda Elevate के बेस वेरिएंट SV को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद हर महीने कितना पैसा चुकाना पड़ सकता है, आइए जानते हैं.
यह भी पढ़े- Hybrid कार क्या होती है जो देश से विदेश तक लोगों की पसंद, जानिए इसके फायदे, प्रकार और खासियतें
युवाओं को लुभाने के साथ ही SUV पसंद करने वालों के लिए Honda ने साल 2023 में Elevate को लॉन्च किया था. अगर आप भी इस SUV के बेस वेरिएंट SV को खरीदने की सोच रहे हैं और 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर कार घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितनी EMI चुकानी पड़ेगी, इस बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं.
कितनी है कीमत (How Much is the Price)
Honda Elevate SUV के बेस वेरिएंट SV को कंपनी भारतीय बाजार में 11.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेच रही है. अगर ये SUV दिल्ली में खरीदी जाती है, तो करीब 1.04 लाख रुपये RTO के साथ ही लगभग 45 हजार रुपये का इंश्योरेंस कराना होगा. इसके अलावा स्मार्ट कार्ड, MCD चार्ज और फास्टैग जैसी चीजों पर करीब 19 हजार रुपये देने होंगे. जिसके बाद Honda Elevate की ऑन रोड कीमत करीब 13.37 लाख रुपये हो जाती है.
दो लाख डाउन पेमेंट के बाद कितनी EMI (How Much EMI After Two Lakh Down Payment)
अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट SV खरीदते हैं, तो बैंक सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत पर ही लोन फाइनेंस करेगा. ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद आपको बैंक से करीब 11.37 लाख रुपये का फाइनेंस करवाना होगा. अगर आपको बैंक से 8.7 (8.7 Percent) ब्याज के साथ सात साल के लिए 11.37 लाख रुपये मिल जाते हैं, तो आपको अगले सात साल तक हर महीने 18121 रुपये की EMI चुकानी पड़ेगी.
कुल कितनी महंगी पड़ेगी SUV (How Expensive Will the SUV Be?)
अगर आप बैंक से सात साल के लिए (8.7 Percent) ब्याज दर पर 11.37 लाख रुपये का कार लोन लेते हैं, तो आपको सात साल तक हर महीने 18121 रुपये की EMI चुकानी पड़ती है. ऐसे में सात सालों में आप Honda Elevate SV के लिए ब्याज के रूप में करीब 3.85 लाख रुपये चुकाएंगे. जिसके बाद गाड़ी की कुल कीमत एक्स-शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 17.22 लाख रुपये हो जाएगी.
ध्यान दें: लोन की अवधि, ब्याज दर और डाउन पेमेंट के अनुसार EMI कम या ज्यादा हो सकती है. गाड़ी खरीदने से पहले बैंक से सही जानकारी जरूर लें.