Manawar शासकीय उचित मूल्य दुकान के सामने भयंकर गंदगी से आम जनता परेशान

By
On:
Follow Us
मनावर जनक्रांति न्यूज़ रिपोर्टर फिरोज़ खान आरके
धार जिले कि तहसील मनावर में शासकीय उचित मूल्य दुकान के आस पास व सामने भयंकर गंदगी से आम जनता परेशान हो रही है जिसके कारण लोगों को गंभीर बीमारियों ,से बचाव कैसे होगा ,यह देखने की बात है वही मनावर की शिक्षक कॉलोनी में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान कंट्रोल के सामने नालियों का पानी कूड़ा कचरा गंदगी होने के कारण बीमारीया हो रही  नवरात्र चल रहै हैं कई माता बहने उपवास रखती है और शासकीय उचित मूल्य की दुकान की रोड से ही मनावर का प्रसिद्ध मंदिर माता चामुंडा मंदिर जाने का रास्ता भी वहीं से होकर जाता है कालोनी की महिलाए इसी रास्ते से होकर जाता है गंदगी की सूचना कई बार नगर पालिका को दी गई पर अभी तक ना तो कोई चैंबर ठीक किए गए ना पानी की निकासी की गई, शासकीय उचित मूल्य दुकान पर जो राशन लेने के लिए जाते हैं उन्हें भीड़ होने के कारण घंटो तक  गंदगी में खड़े रहना पड़ता है नालियों से बहता पानी और कचरा कूड़ा रोड पर होने के बाद भी महिलाएं अपना मन मार कर राशन लेने के लिए गन्दगी में खड़े रहने को मजबूर कंट्रोल संचालक गोलू जैन से इसके बारे में पूछा गया तो कंट्रोल संचालक गोलू ने बताया की कई बार मेने नगर पालिका को सूचना दी इसके संदर्भ में यहां गंदगी होती है दुकान के सामने माता बहने एवं पुरुष परेशान होते हैं राशन लेने के लिए जो भी व्यक्ति आते हैं उन्हे चाहते हुए भी भीड़ होने के कारण घंटों गंदगी में खड़े रहना पड़ता है पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जवाबदार मोन…

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment