भानपुरा (मंदसौर)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भानपुरा स्थित शासकीय कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव के दौरान छात्राओं के साथ एक आपत्तिजनक घटना सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नगर मंत्री समेत तीन कार्यकर्ताओं पर कपड़े बदल रही छात्राओं के फोटो और वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है। छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
Quick Highlights
- घटना मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय भानपुरा में युवा उत्सव के दौरान हुई।
- छात्राओं ने कक्ष क्रमांक 10 के रोशनदान से वीडियो बनाए जाने की शिकायत प्राचार्य से की।
- कॉलेज प्रशासन की जांच में सीसीटीवी फुटेज से युवकों की संदिग्ध हरकतें सामने आईं।
- पुलिस ने ABVP नगर मंत्री उमेश जोशी समेत तीन छात्रों को गिरफ्तार कर उपजेल गरोठ भेजा।
- गिरफ्तार आरोपियों पर शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
- छात्राओं के परिजनों ने हंगामा किया; कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।
Also Read: RSS पर ‘बचपन में यौन शोषण’ का आरोप लगाकर IT प्रोफेशनल ने की आत्महत्या; सुसाइड नोट से केरल में भूचाल
शासकीय महाविद्यालय भानपुरा में युवा उत्सव की तैयारियों के बीच यह घटना मंगलवार को हुई। कॉलेज सूत्रों के अनुसार, एबीवीपी के नगर मंत्री सहित कुछ कार्यकर्ता कक्ष क्रमांक 10 के पास मौजूद थे, जिसका उपयोग छात्राएं कपड़े बदलने के लिए कर रही थीं। उन्होंने रोशनदान में से अपने मोबाइल से छात्राओं के फोटो और वीडियो बनाए।
छात्राओं को जब इस शर्मनाक हरकत की भनक लगी, तो उन्होंने तत्काल प्रभारी प्राचार्य को शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई। फुटेज में यह साफ दिखाई दिया कि एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो ले रहा था। यह फुटेज ही पूरे मामले का मुख्य सबूत बना।
तीन आरोपी गिरफ्तार, ABVP पर उठे सवाल
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद, कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल भानपुरा पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी प्रशांत स्वर्णकार ने बताया कि छात्राओं, जिनमें सुप्रिया सोनी (20) भी शामिल थीं, की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में:
- उमेश जोशी (या अनमोल गोंड, एबीवीपी नगर मंत्री)
- अजय गौड़ (या सुनील राठौर, सह महाविद्यालय प्रमुख)
- हिमांशु बैरागी (या अमित यादव, कार्यकर्ता)
इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में उपजेल गरोठ भेज दिया गया। पुलिस ने इन पर शांति भंग करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इस कांड के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का चेहरा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एबीवीपी नेताओं के खिलाफ ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं।
स्थानीय प्रभाव और आगे की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के परिजनों ने कॉलेज में हंगामा किया। छात्राओं में भारी नाराजगी है और परिजनों में उनकी सुरक्षा को लेकर भारी आक्रोश है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि इस तरह की घटना कॉलेज में पहली बार सामने आई है।
थाना प्रभारी प्रशांत स्वर्णकार ने बताया कि एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट पुलिस द्वारा सौंपे जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, खबर पढ़ने वाले लेक्चरर पुनिया सोनी की भी जांच चालू है। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन को परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
भानपुरा कॉलेज में छात्र नेताओं द्वारा की गई यह हरकत न केवल शर्मनाक है, बल्कि शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन को छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े और स्थायी कदम उठाने होंगे।
मंदसौर और मध्य प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।
#MPJankrantiNews #Jankranti #जनक्रांति #Mandsaur #BhanpuraCollege #ABVP #StudentSafety #MPNews #CrimeNews

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।
