मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की धूम, Ertiga और Scorpio में टॉप पोजीशन की रस्साकशी, देखिये टॉप-10 7- सीटर कार

By
On:
Follow Us

देश में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसकी मुख्य वजह ये है कि 7 लोगों के बैठने के साथ ही 5 पैसेंजरों को भी ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है. हालांकि, इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन के लिए ब cat and mouse game चल रहा है.

यह भी पढ़े- Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की शानदार कार, दमदार फीचर्स और झन्नाटेदार फीचर्स भी है शामिल

दरअसल, इस सेगमेंट में दो गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है. ये दोनों गाड़ियां हर महीने एक-दूसरे के नंबर 1 पोजीशन को छीनती रहती हैं. लेकिन, लिस्ट में Maruti Ertiga का दबदबा ज्यादा रहा है. वहीं, Mahindra Scorpio ने भी अपनी स्थिति बनाए रखी है. आइए, सबसे पहले आपको टॉप-10 7-सीटर कारों की लिस्ट दिखाते हैं.

टॉप-10 7- सीटर कार्स मई 2024

रैंकमॉडलमई 2024मई 2023ग्रोथ %
1Maruti Ertiga13,89310,52832%
2Mahindra Scorpio13,7179,31847%
3Toyota Innova8,5487,776
4Mahindra Bolero8,0268,170-2%
5Kia Carens5,3166,367-17%
6Mahindra XUV7005,0085,245-5%
7Maruti XL63,2413,577-9%
8Toyota Fortuner2,4222,887-16%
9Renault Triber2,1162,115
10Tata Safari1,6611,776-6%

अब बात करते हैं मई 2024 की बेस्ट 7-सीटर कारों की, मारुति अर्टिगा ने मई 2024 में 13,893 यूनिट्स बेचीं. वहीं, मई 2023 में इसकी 10,528 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसे 32% की सालाना ग्रोथ हासिल हुई. वहीं, महिंद्रा स्कॉर्पियो की मई 2024 में 13,717 यूनिट्स बिकीं. मई 2023 में इसकी 9,318 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसे 47% की सालाना ग्रोथ हासिल हुई.

टोयोटा इनोवा की बात करें तो मई 2024 में इसकी 8,548 यूनिट्स बिकीं. वहीं, मई 2023 में इसकी 7,776 यूनिट्स बिकी थीं.

आप आगे की टेबल में बाकी मॉडल्स की मई 2024 और मई 2023 की बिक्री के आंकड़े देख सकते हैं. कुछ गाड़ियों की बिक्री में कमी आई है तो कुछ की बिक्री बढ़ी है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment