Maruti Suzuki Fronx का किफायती मॉडल फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कम दामों में मिलेंगे दनादन फीचर्स

By
On:
Follow Us

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय क्रॉसओवर कार Fronx का एक नया और किफायती मॉडल Fronx Velocity Edition लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है. वहीं रेगुलर Fronx वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये है. यानी Fronx Velocity Edition आपको कम दाम में मिल रही है. तो चलिए जानते हैं इसकी खासियतें.

यह भी पढ़े- Verna का बोरिया बिस्तर समेटा देंगी skoda की शानदार कार, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त

वेरिएंट के साथ कई इंजन विकल्प (Varient ke Saath Kayi Engine Vikalp)

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अपने स्टाइलिश क्रॉसओवर Fronx के सभी 14 वेरिएंट्स के लिए Velocity Edition लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.29 लाख रुपये है, हालांकि ये सिमित समय के लिए ही है. Fronx Velocity Edition में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है. साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं.

नई डिजाइन फिलॉसफी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, शानदार ग्राउंड क्लियरेंस और दमदार लुक वाली Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition के सभी वेरिएंट्स की खासियतों को देखें.

वेरिएंट के अनुसार खास फीचर्स (Varient ke Anusar Khaas Features)

1.2 लीटर वेरिएंट के लिए विशेष फीचर्स (1.2 Litre Varient ke Vishesh Features)

मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट में लॉन्च किया है. रेगुलर मॉडल में मौजूद फीचर्स के अलावा, इनके Velocity Edition वेरिएंट्स में खासतौर पर फ्रंट बम्पर पर ब्लैक और रेड रंग की गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और आकर्षक रेड रंग का फ्रंट ग्रिल गार्निश दिया गया है.

वहीं डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट्स में आपको ब्लैक और रेड रंग का फ्रंट बम्पर गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, आकर्षक रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इंसर्ट बॉडी साइड मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बम्पर गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम ORVM कवर मिलेगा.

1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट के लिए विशेष फीचर्स (1.0 Litre Turbo Varient ke Vishesh Features)

अब बात करते हैं 1.0 लीटर टर्बो पावरट्रेन वाली Fronx के डेल्टा प्लस, अल्फा और जेटा वेरिएंट्स के रेगुलर मॉडल में मौजूद फीचर्स और Velocity Edition में दिए गए नए फीचर्स की. डेल्टा प्लस वेलोसिटी एडिशन में आपको काफी खास चीजें मिलती हैं, जिनमें ग्रे और रेड एक्सटीरियर स्टाइलिंग किट, डोर विजर प्रीमियम, ब्लैक और रेड फ्रंट बम्पर गार्निश, रेड ज

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment