5 Door Maruti Suzuki Jimny: सुजुकी ने ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी के 5-डोर वाले मॉडल का खास “हेरिटेज एडिशन” पेश किया है. ये खास एडिशन सिर्फ 500 यूनिट्स तक ही सीमित है. बता दें कि ये 5-डोर जिम्नी भारत में बनकर ऑस्ट्रेलियाई बाजार में निर्यात की जाती है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़े :- KTM को होशियार बनना भुला देगा Apache का यह धाकड़ वेरिएंट, कम कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ देगी धोबी पछाड़
जिम्नी XL हेरिटेज एडिशन की खासियत (What’s Special in Jimny XL Heritage?)
असल में जिम्नी का 3-डोर मॉडल को कंपनी ने पिछले साल मार्च में ही हेरिटेज एडिशन दिया था, इस बार ये खास एडिशन 5-डोर वाले जिम्नी XL मॉडल पर आया है. जिम्नी XL को ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाता है.
इस खास वेरिएंट में आपको कुछ खास बॉडी decals मिलेंगे, जिन पर हेरिटेज की छाप साफ देखी जा सकती है. साथ ही साथ इसमें आपको एक यूनिक कार्गो ट्रे और रेड मड फ्लैप्स भी मिलते हैं.
ये जिम्नी 5 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें हेरिटेज व्हाइट, शिफॉन आइवरी विथ ब्लूश ब्लैक पर्ल रूफ, जंगल ग्रीन, ब्लूश ब्लैक पर्ल और ग्रेनाइट ग्रे मैटेलिक शामिल हैं.
इंजन और फीचर्स (Engine and Features)
जैसा कि हमने बताया कि भारत में निर्मित 5-डोर जिम्नी को ही ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाता है. वहां इसे 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है. हालांकि, भारतीय मॉडल के मुकाबले इसकी पावर थोड़ी कम है. ये इंजन 100hp की पावर और 130Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं भारतीय मॉडल 5hp और 4Nm ज्यादा पावर देता है.
इस गाड़ी में आपको 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, LED हेडलाइट्स आदि फीचर्स मिलते हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि जिम्नी XL हेरिटेज एडिशन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि रेगुलर जिम्नी XL में 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का भी विकल्प मिलता है.
भारत में जिम्नी की कीमत जाने (Jimny Price in India)
भारत में Maruti Suzuki Jimny की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इस समय MY2023 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है, वहीं नए MY2024 मॉडल पर 50,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है.