दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं, भारत की नंबर 1 कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में Alto K10, S-Presso और Celerio के नए Dream Limited Edition को लॉन्च करने का ऐलान किया है। इन खास वेरिएंट्स को Rs 4.99 लाख की कीमत में बाजार में उतारा गया है। इस आर्टिकल में हम आपको इन मॉडल्स के फीचर्स, कीमत और अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में बताएंगे।
Table of Contents
Maruti Suzuki के नए किफायती मॉडल
अगर आप हाल ही में कम बजट में एक शानदार कार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो Maruti Suzuki कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी कुछ छोटी कारों के नए वेरिएंट्स पेश किए हैं। इन कारों के नए वेरिएंट्स काफी कम कीमत में लॉन्च किए जा रहे हैं और इनमें कई शानदार फीचर्स भी दिए जा रहे हैं। यही नहीं, आपको इन कारों में विभिन्न प्रकार के EMI ऑप्शन के साथ-साथ डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं। आइए, इनके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Maruti Suzuki के नए मॉडल की कीमत
Alto K10, S-Presso और Celerio के Dream Edition की कीमत Rs 4.99 लाख तय की गई है। इससे Celerio की कीमत में Rs 38,000 की कमी आएगी, क्योंकि एंट्री-लेवल LXI की कीमत Rs 5.37 लाख है। Alto K10 के लिए, Dream Edition को मिड-स्पेक LXI (Rs 4.84 lakh) और VXI (Rs 5.06 lakh) वेरिएंट्स के बीच रखा जाएगा, जबकि S-Presso के लिए, इसका Dream Edition वेरिएंट एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड के बीच रखा जाएगा।
छोटी कारों पर कंपनी का फोकस
Maruti Suzuki India Ltd के सेल्स और मार्केटिंग हेड Partho Banerjee ने बताया कि, “हमने देखा है कि प्रीमियम हैचबैक अब काफी ट्रेंड में हैं और हम इस सेगमेंट को रिवाइव करने में सफल रहे हैं। मई में प्रीमियम हैच सेगमेंट का योगदान 43% रहा। जून में, हम छोटी एंट्री कार सेगमेंट पर फोकस करना चाहेंगे।”
Maruti Suzuki के नए मॉडल की लॉन्चिंग
कंपनी ने अपने टारगेट ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर Dream Edition को लॉन्च करने का फैसला किया है। Partho Banerjee ने कहा कि, “हम उपयोगिता और ग्राहकों को लुभाने पर फोकस कर रहे हैं। यह फिलहाल जून के महीने के लिए ही वैध है।”