दोस्तों, भारतीय वाहन बाजार में मारुति सुजुकी कंपनी को चार पहिया लग्जरी गाड़ियों के साथ ही अपनी शानदार स्कूटरों के लिए भी जाना जाता है. कंपनी की स्टाइलिश और स्पोर्टी स्कूटरों को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मारुति सुजुकी ने अपने यूजर्स के लिए भारतीय बाजार में नया स्कूटर लॉन्च किया है. इसका नाम है New Suzuki Access 125 स्कूटर. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी…
यह भी पढ़े- Jimny का कबाड़ा करने आ रही है 5- दरवाजों वाली Mahindra Thar, तगड़े फीचर्स और इंटीरियर से करेंगी राज
New Suzuki Access 125 के स्मार्ट फीचर्स
नई New Suzuki Access 125 स्कूटर में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं. इसमें LED हेडलैंप, LED DRL (डे टाइम रनिंग लाइट), LED टेललैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं. ये फीचर्स स्कूटर को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देते हैं.
New Suzuki Access 125 की दमदार इंजन
अब बात करते हैं इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन की. कंपनी ने इस लेटेस्ट स्कूटर में आपको 125 सीसी का दमदार इंजन दिया है. यह इंजन 7 हॉर्सपावर की पावर और 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. आपको बता दें कि यह इंजन 6750 rpm पर बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
New Suzuki Access 125 की कीमत
अगर आप इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई New Suzuki Access 125 स्कूटर की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 97 हजार रुपये रखी है.