जून 2024 की कारों की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं और इस बार चौंकाने वाला रिजल्ट सामने आया है. मारुति सुजुकी की नई चौथी जनरेशन स्विफ्ट का दबदबा सिर्फ एक महीने में ही खत्म हो गया है. दरअसल, मई में देश की नंबर-1 कार बनने वाली स्विफ्ट जून में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़े- Majhi Ladki Bahin Yojana: माझी लाड़की बहिन योजना का घर बैठे फॉर्म डाउनलोड करें और जाने पात्रता
वहीं, मई में नंबर-1 का पायदान गंवाने वाली Tata Punch एक बार फिर देश की नंबर-1 कार बन गई है. पिछले महीने पंच को 18,238 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि स्विफ्ट को 16,422 यूनिट्स की बिक्री हुई. यानी दोनों के बीच 1,816 यूनिट्स का अंतर रहा. इस तरह से Tata Punch ने पिछले 4 महीनों में 3 बार नंबर-1 का पायदान हासिल किया है. आपको बता दें कि इससे पहले मार्च और अप्रैल में भी यह देश की नंबर-1 कार बन चुकी थी.
जून 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारें
- Tata Punch – 18,238 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Swift – 16,422 यूनिट्स
- Hyundai Creta – 16,293 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Ertiga – 15,902 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Baleno – 14,895 यूनिट्स
- Maruti Suzuki WagonR – 13,790 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Dzire – 13,421 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Brezza – 13,172 यूनिट्स
- Mahindra Scorpio – 12,307 यूनिट्स
- Tata Nexon – 12,066 यूनिट्स
पिछले महीने टॉप-10 कारों की बिक्री की बात करें तो Tata Punch 18,238 यूनिट्स के साथ नंबर-1 पर रही. वहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट (16,422 यूनिट्स), Hyundai Creta (16,293 यूनिट्स), Maruti Suzuki Ertiga (15,902 यूनिट्स), Maruti Suzuki Baleno (14,895 यूनिट्स), Maruti Suzuki WagonR (13,790 यूनिट्स), Maruti Suzuki Dzire (13,421 यूनिट्स), Maruti Suzuki Brezza (13,172 यूनिट्स), Mahindra Scorpio (12,307 यूनिट्स) और Tata Nexon (12,066 यूनिट्स) इस लिस्ट में शामिल रहीं.
Tata Punch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Tata Punch में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है. ये इंजन 6000 rpm पर 86 PS की अधिकतम पावर और 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इसके अलावा, ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है. Tata Punch मैन्युअल ट्रांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
Tata Punch में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से Tata Punch को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब Tata Punch को भी Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.