MP Board Result : पढ़ाई के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, 12वी बोर्ड में 90.2% अंक लाकर अलीशा हुसैन बनी टॉपर

By
On:
Follow Us

बुरहानपुर में बारहवी क्लास की छात्रा अलीशा ने 90.2 फीसदी अंक पाकर यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बुरहानपुर में टॉप किया है। अलीशा, एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है, अलीशा ने इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के कठिन परिश्रम को दिया है। सबसे बड़ी बात है कि अलीशा ने अपनी पढ़ाई के लिए खुद को सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम) से दूर रखा।

अलीशा के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं उन्होंने कहा, हमने अपने बच्चों को कभी भी पढ़ाई के लिए मना नहीं किया। हालांकि अलीशा शुरुआत से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी तेज रही है. वह सोशल साइट्स का उपयोग नहीं करती थी। अलीशा की मां ने कहा कि हमने कभी भी लड़के और लड़कियों में कोई फर्क नहीं पाया और उनको अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया।

बुरहानपुर: मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा में यूनिक पब्लिक स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में विशेष उपलब्धि हासिल की है। यहां की निम्नलिखित छात्राओं ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शाला परिवार, माता-पिता व शहर के नाम को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर शाला के अध्यक्ष अलहाज सैय्यद फरीद सेठ,चेयर पर्सन श्रीमती आरिफा शिरीन सैय्यद व शाला परिवार की ओर से स्कूल की प्राचार्या और टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ उत्तीर्ण बच्चों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :- 5 Best Learning Apps for Kids, जिनकी मदद से खेल के साथ कर सकते है पढ़ाई!


कक्षा 12वीं
अलीशा हुसैन 90.2%, हिना बानो 89.6%, हुमेरा शेख़ 88.8%, एंजिला बेगम 85.8%, समरीन शेख़ 83.2%.

कक्षा दसवीं
सादिया सदफ अंसारी 91%, बुशरा 89.2%, तहुरा फ़िरदौस 88.4%, तसनीम ज़ारा 87%, कुबा सदफ अंसारी 86%, उमेमा आशना 83%, फैज़ा फातिमा 82.6%, सना कौसर 81.4%, रिफत नाज़ 81.2%, सालेहा इशरत 80.8%, ज़ारा जबीन 80.6% , उमेरा अंजुम 80.2%.। छात्रा आलिशा हुसैन साबिर हुसैन की इस उपलब्धि पर डॉक्टर मेहमूद खान, डॉक्टर आसिम खान एवं समस्त परिवार जनों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़े :- Teachers Bharti: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय शिक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे आवेदन

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment