दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं आजकल खाने के मामले में मीट और अंडों की डिमांड काफी बढ़ गई है. वहीं, मुर्गी के अंडों और मीट के मुकाबले बत्तख के अंडे और मीट की कीमत ज्यादा होती है. अगर आप पोल्ट्री बिजनेस (Poultry Business) में हैं, तो बत्तख पालन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
Table of Contents
यह भी पढ़े :- भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में तहलका माचने जल्द आ रहीं हैं ये 5 धांसू SUV, जानिए इनकी खासियतें
आजकल किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह के बिजनेस अपना रहे हैं. उन्हीं में से एक नया और फायदेमंद विकल्प है बत्तख पालन. जहां मुर्गीपालन में मुनाफा कम होता है, वहीं बत्तख पालन करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस
बत्तख के मीट और अंडों की कीमत मुर्गी के मुकाबले ज्यादा होती है. इसलिए अच्छी आमदनी के लिए किसान बत्तख पालन को अपना रहे हैं. आज के समय में ये लोकप्रिय बिजनेस बनता जा रहा है. बत्तख पालन करने वाले लोगों का मानना है कि आने वाले समय में ये काफी ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस हो सकता है.
लाइसेंस और देखभाल
अगर आप पक्षी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लाइसेंस की जरूरत होगी. इसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा. साथ ही, आपको ये भी ध्यान रखना होगा कि आप बत्तखों को कहां से ला रहे हैं, उनका खाने का इंतजाम कैसा होगा और रहने का वातावरण कैसा होगा. अगर आप इन सब बातों का ध्यान रखते हुए बत्तख पालन शुरू करते हैं, तो आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं.