मंडला। नैनपुर विकासखंड के ग्राम टाटरी में प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायुसेवा योजना के अंतर्गत निर्मित नवीन हेलीपैड का गुरुवार को विधिवत लोकार्पण एवं शुभारंभ किया गया। यह हेलीपैड मंडला जिले में पर्यटन विकास, आपातकालीन सेवाओं और त्वरित आवागमन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
लोकार्पण कार्यक्रम में मंडला जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड का विधिवत पूजन कर इसका शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह हेलीपैड मंडला जिले को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। जिले के प्राकृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक पर्यटकों की आसान और त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
वक्ताओं ने बताया कि हेलीपैड का उपयोग केवल पर्यटन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आपदा प्रबंधन, गंभीर मरीजों के त्वरित रेफरल, प्रशासनिक दौरों और आपातकालीन स्थितियों में भी यह सुविधा अत्यंत उपयोगी होगी। विशेष रूप से आदिवासी एवं दूरस्थ अंचलों के लिए यह हेलीपैड जीवन रक्षक सुविधा के रूप में कार्य करेगा।
अतिथियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। आधारभूत संरचनाओं के विकास से न केवल आवागमन सुगम होता है, बल्कि निवेश और औद्योगिक संभावनाओं को भी गति मिलती है। ग्राम टाटरी में हेलीपैड का निर्माण इसी विकासशील सोच का परिणाम है।
हेलीपैड के शुभारंभ से ग्राम टाटरी सहित आसपास के गांवों में उत्साह का वातावरण देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस सुविधा से क्षेत्र की पहचान बढ़ेगी और भविष्य में विकास के नए द्वार खुलेंगे।
संवाददाता: फ़िरदौस ख़ान, मंडला
मो.: 7999395389





