नेपानगर विधानसभा के क्षेत्र में धुलकोट तहसील अंतर्गत आने वाले विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बिल्लोरसिंग जमरा ने धुलकोट लेकर परतकुंडिया तक रेली निकलीं व क्षेत्र में बेरोजगारी भुखमरी व अशिक्षा के लिए तत्कालीन सरकार को दोषी ठहराते हुऐ उनकी गलतियों गिनवाई और एक बात यह है कि आरक्षण का सद उपयोग न होते हुए गैर आरक्षण के उम्मीदवार को टिकट देकर आरक्षण को ठेंगा दिखा कर आरक्षण खत्म करने की कोशिश की गई। इसी के चलते खुद निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हों कर आरक्षण व गरीबी लोगों की सहायता करने की ठानी और शिवराज मामा व भाजपा पर तंज कसते बोलें की अंम्बा तालाब 20 वर्षों से मंजुर हुआ है। वही शिवाबाबा से तितरान्या रोड़ लगभग 25 वर्षों से मंजुर हुआ है। मगार अब तक क्यों नहीं निर्माण हुआ है।
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट