Nepanagar: आरक्षण खत्म करने वालों के लिए कहर बन कर, उतरा मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार

By
On:
Follow Us
नेपानगर विधानसभा के क्षेत्र में धुलकोट तहसील अंतर्गत आने वाले विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार बिल्लोरसिंग जमरा ने धुलकोट लेकर परतकुंडिया तक रेली निकलीं व क्षेत्र में बेरोजगारी भुखमरी व अशिक्षा के लिए तत्कालीन सरकार को दोषी ठहराते हुऐ उनकी गलतियों गिनवाई और एक बात यह है कि आरक्षण का सद उपयोग न होते हुए गैर आरक्षण के उम्मीदवार को टिकट देकर आरक्षण को ठेंगा दिखा कर आरक्षण खत्म करने की कोशिश की गई। इसी के चलते खुद निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हों कर आरक्षण व गरीबी लोगों की सहायता करने की ठानी और शिवराज मामा व भाजपा पर तंज कसते बोलें की अंम्बा तालाब 20 वर्षों से मंजुर हुआ है। वही शिवाबाबा से तितरान्या रोड़ लगभग 25 वर्षों से मंजुर हुआ है। मगार अब तक क्यों नहीं निर्माण हुआ है।
धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि  रिपोर्ट

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment