Nepanagar/Burhanpur अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

By
On:
Follow Us
बुरहानपुर (जनक्रांति न्यूज़) वाहिद अली 
◆ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में खकनार पुलिस की अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। विशेष ऑपरेशन के तहत ग्राम पाचौरी में दबिश देकर 12 अवैध देशी पिस्टल व अवैध हथियार बनाने की सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
 ◆ थाना खकनार सहित अन्य थानों, सायबर सेल, डीआरपी लाइन के पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा दी गई दबिश।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री यशपाल ठाकुर के मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम को अवैध हथियारों की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा ग्राम पाचौरी में अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हुए इसकी रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध हथियार निर्माता व तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाई गयी। कार्य योजना के तहत पाचौरी में अवैध हथियारों के पूर्व के प्रकरणो में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। सायबर सेल की मदद ली गई व पुराने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। दिनांक 04.01.23 को खकनार पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचौरी के कुछ पुराने अपराधियो द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध हथियार बनाये जा रहे है। जिनकी डिलीवरी ग्राम पाचौरी के बाहर किया जाना है । सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खकनार, चौकी डेढ़तलाई, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा ग्राम पाचौरी में घेराबंदी की गई। कार्यवाही के दौरान  एक आरोपी *शमशेर सिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 31 वर्ष निवासी पाचोरी* को गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी शमशेरसिंग के कब्जे से कुल 12 अवैध देशी पिस्टल व हथियार निर्माण सामग्री जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना खकनार पर अपराध क्र. 09/23 धारा 25(1-B)(A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में निरी. के.पी. धुर्वे, उनि. शशिकांत गौतम , पउनि प्रियंका नायक , सउनि दिलीप सिंग,  सउनि प्रेमलाल पाल, प्र.आर. मनोज मोरे , प्र आर सचिन केरकट्टा, सुखलाल डावर, आर. अक्षय दुबे, विजय सोनी, गजेंद्र रावत, सायबर टीम व थाना खकनार से म.प्रआर वंदना ,आर संदीप, कमल, अमन, सतीश, म.आर. मीना तथा जिले के विभिन्न थानों से आए बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यवाही में शामिल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment