निसान इंडिया इस समय भले ही भारतीय बाजार में सिर्फ एक ही मॉडल बेच रही हो, लेकिन कंपनी की गाड़ियों का जलवा विदेशों में खूब बरकरार है. कंपनी जल्द ही कई और मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन अभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.
यह भी पढ़े- हीरो की खास बाइक Hero Centennial सिर्फ 100 लोगों के लिए, नीलामी में होगी बिक्री, जानिए
दरअसल, निसान इंडिया ने 11 लाख गाड़ियों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है. ये बताता है कि निसान की गाड़ियों की डिमांड भारत के बाहर काफी ज्यादा है. कंपनी ने अपनी 11 लाखवीं गाड़ी 29 जून 2024 को तमिलनाडु के एन्नोर कमार राजार पोर्ट से एक्सपोर्ट की थी. निसान भारत से कुल 15 देशों को कारें निर्यात करती है.
Table of Contents
जून 2024 में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री
अगर जून 2024 के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने कुल 10,284 गाड़ियां थोक में बेची हैं. इनमें से 8,177 गाड़ियां एक्सपोर्ट के लिए थीं और 2,107 गाड़ियां भारतीय बाजार में बेची गईं. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले कंपनी की घरेलू बिक्री में 17.44% की गिरावट आई है. मई 2024 के आंकड़ों से तुलना करें तो भी घरेलू बिक्री में कमी आई है, पिछले महीने कंपनी ने 2,211 गाड़ियां बेची थीं. बता दें कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है और इस पर 85 हजार रुपये तक का बेनिफिट भी दिया जा रहा है.
मैग्नाइट के धमाकेदार Giza CVT वैरिएंट ने मचाया बवाल
पिछले महीने निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट एसयूवी के पहले साल की सालगिरह मनाते हुए इसका एक नया स्पेशल एडिशन Giza CVT लॉन्च किया था. ये नया एडिशन टर्बो-पेट्रोल CVT के साथ आता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये रखी है. आपको बता दें कि कंपनी ने एक साल पहले मैग्नाइट का Giza स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख रुपये थी.
Giza CVT के धांसू फीचर्स
नए Giza CVT में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, जेबीएल का म्यूजिक सिस्टम, रियर कैमरा और एंबियंट लाइट मिलती है. इसके अलावा ग्राहक बेज कलर की सीट अपहोल्स्ट्री का विकल्प भी चुन सकते हैं.
सुरक्षा के मामले में भी अव्वल
सेफ्टी के लिहाज से इस कार में 2 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार रेटिंग भी मिली है. यानी ये कार कम कीमत में बेहतर सुरक्षा के साथ आती है. बता दें कि मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 11.85 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 24.88 पॉइंट मिले हैं.
खास है इसका ट्रांसमिशन
कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके ट्रांसमिशन में किया है. इस स्पेशल एडिशन को Giza CVT नाम दिया गया है. ऐसे