निवाली, बड़वानी: मध्य प्रदेश के निवाली की बेटियों ने एक बार फिर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शासकीय कन्या खेल परिसर, निवाली की 27 प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह चयन 26 और 27 सितंबर को अलीराजपुर में आयोजित संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। अब ये बेटियां 29 और 30 सितंबर को अलीराजपुर में ही होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी।
किसने किस इवेंट में मारी बाजी?
जूनियर (17 वर्ष) और सीनियर (19 वर्ष) दोनों वर्गों में इन छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
- दौड़ और बाधा दौड़: तनिषा लौहारसिंह, सुशिला कनसिंग, मंगिता रामेश्वर, खुशी धारासिंह, वर्षा जैलसिंह, अंजु दिनेश।
- कूद (लंबी, ऊंची, तिहरी): रविना जगदीश, कुसुम चम्पालाल, मिनाक्षी निकेश, निशा सुखलाल, खुशी धारासिंह, नेहा संतोष, रायसा दिनेश।
- थ्रो (गोला, तवा, भाला, हैमर): निशा सुखलाल, मनिषा राकेश, सोनु फुगरिया, निर्मला शांतीलाल, उर्मिला रावजी, रायसा दिनेश, सरिता धारासिंह, मनिषा खेमसिंह, वंदना हिरदाराम, विद्या सुभाष।
- पैदल चाल और क्रॉस कंट्री: गंगा कन्हैयालाल, सुरमिला बिसन, उर्मिला रावजी, अशविना संतोष, रिता गुटीराम, प्रतिज्ञा सुखराम, स्वाती शंकर सिंह, प्रतिज्ञा बद्री।
किसके मार्गदर्शन में मिली सफलता?
इन छात्राओं की सफलता के पीछे उनके व्यायाम शिक्षक श्री संजय चौधरी, खेल शिक्षिका श्रीमती लालबाई सेनानी और सुश्री तारिका खोटे का अथक परिश्रम और मार्गदर्शन है। उनके कुशल प्रशिक्षण ने इन बेटियों को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
इस शानदार उपलब्धि पर सहायक आयुक्त श्री जे. एस. डामोर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री मुकेश मालवीय और संस्था प्राचार्य श्री पी. सी. शर्मा समेत पूरे स्टाफ ने छात्राओं को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
MP Jankranti News परिवार की ओर से इन सभी प्रतिभाशाली बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
#MPJankrantiNews #JankrantiNews #Niwali #Barwani #Athletics #StateLevel #ProudMoment #GirlPower #SportsNews #MadhyaPradesh #MPNews #LocalNews #Alirajpur #जनक्रांति #खेल #एथलेटिक्स

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।
