No Helmet, No Petrol: भोपाल और इंदौर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल: 1 अगस्त से लागू होगा नियम

By
On:
Follow Us

भोपाल और इंदौर में अब बिना हेलमेट के टू-व्हीलर चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं । यह नियम

1 अगस्त, 2025 से लागू होगा । जो पेट्रोल पंप इस नियम का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हाइलाइट्स:

  • भोपाल-इंदौर में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
  • 1 अगस्त, 2025 से नियम लागू
  • भोपाल-इंदौर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

समय-समय पर विभिन्न समाचार पत्रों तथा अन्य माध्यमों से भोपाल और इंदौर में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि पर ध्यान दिया गया है । इन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु और घायलों की संख्या को कम करने के लिए वाहन चालकों द्वारा हेलमेट पहनना अत्यंत आवश्यक है । मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा-129 में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि प्रत्येक दोपहिया वाहन सवार तथा वाहन चालक को अनिवार्य रूप से ISI मार्क हेलमेट (सुरक्षात्मक टोपी) पहनना होगा । बिना हेलमेट के वाहन चलाने से दुर्घटनाओं में मृत्यु और असामाजिक मृत्यु का खतरा बना रहता है

Also Read: BSF Constable Tradesman Recruitment 2024-25: Apply Online for 3588 Vacancies (Male & Female)

Also Read: LSSSSB Recruitment 2025 – 377 Posts के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें जानें यहां

Also Read: Free Laptop Yojana 2025 Registration Starts: Apply Online for Students

Also Read: रेल कोच फैक्ट्री (ICF) में 1010 पदों पर बंपर भर्ती: 10वीं पास युवा 11 अगस्त तक करें आवेदन

भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम 2023 की धारा-163(1) और धारा-163(2) के तहत, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, इंदौर आशीष सिंह और भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने यह प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है:

  • बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं: ऐसे दोपहिया वाहन चालक, जिनके द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया गया है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोल का विक्रय नहीं किया जाएगा । इस आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
  • सार्वजनिक हित में आदेश: यह आदेश आम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है । यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में कोई आपत्ति है, तो भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163(5) के तहत आपत्ति/आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ।
  • छूट: यह प्रतिबंध मेडिकल संबंधी मामलों और आकस्मिक स्थिति में लागू नहीं होगा । यह प्रतिबंध किसी नियम/आदेश के प्रतिबंधों के अतिरिक्त होंगे ।
  • लागू होने की तिथि और अवधि: यह आदेश 01 अगस्त, 2025 से लागू होगा तथा दिनांक 29/09/2025 तक की अवधि में प्रभावशाली रहेगा । इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति/संस्था/संचालक के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकेगी ।

Also Read: पंजाब पीटीआई टीचर भर्ती 2025: प्राइमरी कैडर के 2000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

No Helmet No Petrol, Bhopal, Indore, Petrol Rule, Helmet Rule, Collector Order, Bhopal Collector, Indore Collector, Koushalendra Vikram Singh, Ashish Singh, 1 August, Two-wheeler, Safety, Road Accidents, Traffic Rules, Madhya Pradesh, New Rule, Petrol Pump, Action

Arshad Khan

Arshad Khan is a digital marketing expert and journalist with over 11 years of freelance experience in the media industry. Before joining MP Jankranti News, he worked with SR Madhya Pradesh News as a freelancer, focusing on digital growth and audience engagement. For the past 6 years, he has been contributing to MP Jankranti News through news coverage, content strategy, and digital outreach. His expertise lies in combining journalism with digital marketing techniques to maximize organic reach and reader engagement.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment