वृक्ष हमारे जीवन का आधार पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव
खरगोन/11 जुलाई 2025/ — जी.आर.व्हाय. इंस्टिट्यूट ऑफ फॉर्मेसी, बोरावां की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा शुक्रवार को “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्राम भनगांव में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण पर केंद्रित विशेष पर्यावरणीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में संस्था के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता को प्रोत्साहित करना और युवाओं में प्रकृति के प्रति चेतना विकसित करना रहा। इस अवसर पर स्वयंसेवकों और शिक्षकों द्वारा नीम, पीपल, आम, गुलमोहर सहित 60 छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। विद्यार्थियों ने गड्ढों की खुदाई, पौधों की सिंचाई एवं संरक्षण में सक्रियता से भाग लेते हुए अनुकरणीय कार्य किया।
कार्यक्रम की दूसरी महत्वपूर्ण कड़ी रही जल संरक्षण। स्वयंसेवकों ने गांव के पास बहने वाली वेदा नदी में गाद एवं नालों की सफाई कर जलधाराओं को पुनः सक्रिय करने का प्रयास किया। यह कार्य वर्षाजल के संचयन, भूजल स्तर बनाए रखने और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया, जिससे आने वाले वर्षों में स्थायी लाभ मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में पर्यावरणीय जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई और सभी ने भविष्य में ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। इस आयोजन का सफल संचालन प्राचार्य डॉ. सुजीत पिल्लई, NSS कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मोहिनी पाटीदार, डॉ. निखलेश बिरला व आयुषी पाटुद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री अरुण यादव ने संदेश में कहा:
“वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। पर्यावरण की रक्षा करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। एनएसएस इकाई द्वारा किया गया यह कार्य निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक है। मैं सभी स्वयंसेवकों और आयोजकों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि इस प्रकार के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।”