OnePlus Nord CE4 Lite 5G: OnePlus भारतीय बाजार में किफायती दमदार स्मार्टफोन्स लाने के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में हाल ही में कंपनी ने अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G लॉन्च किया है. ये खास उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक दमदार 5G स्मार्टफोन चाहते हैं लेकिन बजट में भी थोड़े बंधे हुए हैं. तो चलिए आज के इस ब्लॉग में हम OnePlus Nord CE4 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स, स्टोरेज, कैमरा क्वालिटी और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Table of Contents
यह भी पढ़े :- सैनिकों के लिए बड़ी बचत, CSD से खरीदें हुंडई Alcazar, लाखों रुपये कम, जानिए कीमत
स्पेसिफिकेशन्स (Specifications)
- डिस्प्ले (Display): 6.72 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले (1800 x 2400 पिक्सल) के साथ आता है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है जो स्मूथ और गेमिंग के लिए बेहतरीन है.
- प्रोसेसर (Processor): Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है. ये प्रोसेसर दैनिक कार्यों को आसानी से संभाल लेता है और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए भी उपयुक्त है.
- रैम और स्टोरेज (RAM & Storage): दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज. आप अपनी जरूरत के हिसाब से वेरिएंट चुन सकते हैं.
- बैटरी (Battery): 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है जो पूरे दिन आसानी से चल जाती है. साथ ही ये 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System): एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 14.0 के साथ आता है.
स्टोरेज (Storage)
जैसा कि हमने बताया, ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज. अगर आप ज्यादा फोटो, वीडियो और ऐप्स स्टोर नहीं करते हैं तो बेस वेरिएंट (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) आपके लिए काफी होगा. लेकिन अगर आप गेमिंग करते हैं या हाई-क्वालिटी फोटोज और वीडियोज बनाते हैं तो 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट चुनना बेहतर होगा.
कैमरा क्वालिटी (Camera Quality)
- रियर कैमरा (Rear Camera): तीन रियर कैमरों के साथ आता है – 108MP मेन लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर. अच्छी रौशनी में ये कैमरा काफी अच्छी फोटो लेता है. लेकिन कम रौशनी में फोटो क्वालिटी थोड़ी कमजोर पड़ सकती है.
- फ्रंट कैमरा (Front Camera): 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
कीमत (Price)
भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G की शुरुआती कीमत 25,210 रुपये (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) है. वहीं 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,920 रुपये (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) है. इस रेंज में कई दूसरे अच्छे 5G स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, इसलिए खरीदने से पहले जरूरी है कि आप उनसे तुलना कर लें.