पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल । नगर के वार्ड क्र 6 में शिव मंदिर के पीछे रहवासी लगभग 4 वर्ष से पानी की समस्या से परेशान थे रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद को अपनी गम्भीर समस्या बताई।जिसके बाद नप अध्यक्ष शैलेन्द्र भंडारकर एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर पाइपलाइन की गई थी जिसके बाद आज दिनांक को 15 मकानों को नगर परिषद द्वारा पाइपलाइन से नल कनेक्शन दिए गए। जिससे रहवासियों के चेहरे खिल उठे एवं रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद व नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र भंडारकर का आभार व्यक्त किया इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री श्याम बर्डे,पूर्व पार्षद दयाराम पवार, नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र भंडारकर,वार्ड पार्षद रुपाली शामेशाह, पार्षद प्रतिनिधि मंगल शामेशाह, केशरीमल प्रजापति,प्रवीण चौधरी, पार्षद विक्की शिरसाठ,रोहित ठाकुर, राहुल पवार ,दिलीप पवार,आत्माराम पवार, संतोष डुडवे, आदि उपस्थित थे
Pansemal: वार्ड 6 में जल की समय का नप द्वारा किया गया निराकरण, रहवासियों ने व्यक्त किया नप का आभार
Also Read: –
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com