पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल नगर स्थित शासकीय महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार पात्र व्यक्तियों के पुनरीक्षित मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रकाश सोलंकी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुनील बागले, बीएलओ डीके सोनी एवं नरेंद्र निकुम के द्वारा छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। शिविर में 35 फॉर्म जमा किए गए। इस अवसर पर अरुण जाधव, संतोष चौहान, धर्मेंद्र पाटिल सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
Pansemal मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com