Pulsar भी झुककर सलाम करेगी TVS Apache के न्यू लुक के आगे, खिचाई में कार को भी दे देगी टोचन, देखे कीमत

By
On:
Follow Us

TVS Apache 125: भारतीय बाजार में इन दिनों स्पोर्ट्स बाइक्स की धूम है. हर कोई स्टाइलिश और दमदार बाइक लेना चाहता है. ऐसे में 125cc सेगमेंट की TVS Apache 125 इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है, जो शानदार फीचर्स और माइलेज का बेहतरीन कॉम्बो पेश करती है. अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो तो इसकी खूबियों और कीमत के बारे में जरूर जान लें.

यह भी पढ़े :- Innova के लिए आफत बनेंगी Maruti की दमदार MPV, जबरदस्त फीचर्स से करेंगी आते ही राज

TVS Apache 125: दमदार इंजन देगा पावरफुल टक्कर

TVS Apache 125 2024 बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जो ऑयल कूल्ड तकनीक से लैस है. ये इंजन 12.5 हॉर्सपावर की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन आपको रफ्तार के साथ माइलेज भी देता है.

TVS Apache 125: फीचर्स से भरपूर है छम्मकछल्लो

TVS Apache 125 2024 फीचर्स के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है. आपको इसमें फुल LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB चार्जिंग पॉइंट और तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं. साथ ही इसमें फुली डिजिटल मीटर कंसोल भी दिया गया है. इन सबके अलावा, राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

TVS Apache 125: कम कीमत में चैंपियन बाइक

TVS Apache 125 2024 की कीमत भारत में ₹90,000 से ₹1,00,000 के बीच है. ये कीमत इसकी खूबियों को देखते हुए काफी वाजिब मानी जाती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment