Honda अपनी दमदार बाइक के लिए जनि जाती है और इसकी बाइक को काफी पसंद भी किया जाता है. ऐसे में एक बाइक है जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह होंडा की Honda Unicorn है. जो अपने तगड़े माइलेज और फीचर्स के लिए जनि जाती है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
यह भी पढ़े- शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शराब की हो सकती है ऑनलाइन डिलेवरी शुरू, जानिए
Table of Contents
Honda Unicorn का इंजन
Honda Unicorn के इंजन की बात करे तो इसमें 160cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो की 15.7 BHP की अधिकतम पावर और 14.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह 60 kmpl का माइलेज देती है.
Honda Unicorn के फीचर्स
Honda Unicorn के फीचर्स की बात करे तो ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं. इसमें सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट डिस्क ब्रेक, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिलते है.
Honda Unicorn की कीमत
Honda Unicorn के कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 1,09,800 रुपये एक्स शोरूम है. वही इसे कई कलर विकल्प में लाया गया है. मार्केट में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 150, टीवीएस अपाचे RTR 160 2V और बजाज पल्सर N150 जैसी बाइक्स से है.