सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में दीक्षा जोशी की दमदार एंट्री—कहा, “दीप्‍ति की संवेदनशीलता से मैं गहराई से जुड़ती हूँ”

By
On:
Follow Us

आयुष गुप्ता संवाददाता
मुंबई, दिसंबर 2025

सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो में सात साल के बड़े लीप के बाद अब किरदारों की ज़िंदगी में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इसी नए अध्याय में जुड़ रही हैं गुजराती फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री दीक्षा जोशी, जो पहली बार हिंदी टेलीविजन पर दीप्‍ति की भूमिका निभा रही हैं—एक ऐसा किरदार जो अधूरी भावनाओं, मातृत्व और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है।

दीक्षा जोशी ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें यह किरदार क्यों तुरंत पसंद आया और यह भूमिका किस तरह उनकी अपनी संवेदनशीलता से मेल खाती है।

किरदार दीप्‍ति को चुनने की वजह

दीक्षा कहती हैं—
“जैसे ही मुझे दीप्‍ति के बारे में बताया गया, मुझे लगा कि मैं उसे समझ सकती हूँ। उसकी नरमी, उसकी सहानुभूति—ये दोनों बातें मुझे उसी पल उससे जोड़ गईं। सोनी सब और हैट्स ऑफ प्रोडक्शन्स के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा से एक सपना था। ऐसे प्रतिष्ठित शो से अपना हिंदी टीवी डेब्यू करना मेरे लिए सही समय पर लिया गया सही फैसला है।”

सात साल के लीप के बाद दीप्‍ति का बदला सफर

कहानी के नए चरण में दीप्‍ति अब एक माँ है। वह अपनी गोद ली हुई बेटी स्वरा के साथ रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रही है।
दीक्षा बताती हैं—
“दीप्‍ति स्वरा के दर्द को समझती है। वो जानती है कि स्वरा को छोड़े जाने का घाव कितना गहरा है। घर की जिम्मेदारियाँ, राशि की शादी—सब कुछ एक साथ संभालते हुए दीप्‍ति पहले से कहीं ज्यादा मजबूती के साथ परिवार के साथ खड़ी दिखती है।”

किरदार से व्यक्तिगत जुड़ाव

दीक्षा कहती हैं—
“दीप्‍ति बेहद संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण है। यह उसकी खासियत मुझे बहुत करीब लगती है। लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है, वह है उसकी भावनात्मक दृढ़ता—सब कुछ झेलते हुए भी खुद को संभाले रखना। यह गुण मैं खुद में और बढ़ाना चाहूँगी।”

दीक्षा जोशी की एंट्री के साथ शो में नए रिश्तों, नई भावनाओं और नई चुनौतियों का दौर शुरू हो गया है, जिसे दर्शक उत्सुकता से देख रहे हैं।

कब देखें शो?

‘पुष्पा इम्पॉसिबल’
सोमवार से शनिवार
रात 9:30 बजे
सिर्फ सोनी सब पर

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment