PVC Aadhaar Card: अब मात्र 50 रु में घर बैठे बुला सकते है PVC आधार कार्ड, काटने-फटने की चिंता होंगी दूर, जानिए प्रोसेस

By
On:
Follow Us

PVC Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण है यह तो सभी जानते ही है, ऐसे में आप ने भी अपना आधारकार्ड बनवाया होंगा ही, पर कई बार हमारा आधार कार्ड जेब या फिर पर्स में रखे रखे या अन्य कारणों से काट फट जाता है या गल जाता है पर आप इसकी चिंता अब मत करिये आपको बता दे की अब मात्र 50 रु में आपको नया PVC का आधार कार्ड मिल जायेंगा कैसे आइये आपको बताते है..

यह भी पढ़े- Creta का किस्सा खत्म कर देंगी Maruti की दमदार SUV, 27km का सॉलिड माइलेज और शानदार फीचर्स भी है मौजूद, देखे कीमत

PVC का आधार कार्ड मंगवाने की प्रोसेस

  1. PVC का आधार कार्ड घर बैठे मॅगाने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा.
  2. फिर अपना 12 अंकीय आधार संख्या या 16 अंकीय वर्चुअल पहचान संख्या (VID) दर्ज करें।
  3. Request PVC Aadhaar Card” बटन पर क्लिक करें।
  4. आवश्यक विवरण दर्ज करें जैसे कि आपका नाम, पता, और मोबाइल नंबर। सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  5. अब 50 रु का भुगतान करें। और Confirm and Pay” पर क्लिक करें।
  6. आपके आधार पीवीसी कार्ड को आपके पते पर 10-15 दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- NHAI Recruitment: सड़क बनाने वाली सरकारी कंपनी में निकली भर्ती, आवेदन की आखरी तारीख समीप, सैलरी 5 लाख रु, ऐसे करे आवेदन

PVC आधार के सिक्योरिटी फीचर्स

आपको बता दे की यह पॉलिविनाइल क्लोराइड PVC का आधार कार्ड एटीएम कार्ड जितना ही मजबूत होता है, और सिक्युरिटी की बात करे तो इसमें सिक्योरिटी के लिए इस नए कॉर्ड में एक होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost Image और माइक्रोटेक्स्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment