रतलाम के माननखेड़ा टोल प्लाजा पर CBN की बड़ी कार्रवाई, 12.55 किलो एमडी जब्त, राजस्थान से गुजरात जा रही थी खेप

By
On:
Follow Us

रतलाम। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियानों के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की मध्यप्रदेश यूनिट, नीमच ने रतलाम जिले में बड़ी सफलता हासिल की है। सीबीएन की प्रिवेंटिव टीम ने माननखेड़ा टोल प्लाजा पर कार्रवाई करते हुए 12.55 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है। यह मादक पदार्थ राजस्थान से गुजरात की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

सीबीएन एमपी यूनिट द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस बयान के अनुसार, एजेंसी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ क्षेत्र से एक कार में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लेकर मंदसौर–रतलाम हाईवे के रास्ते गुजरात भेजा जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीबीएन नीमच यूनिट ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और संदिग्ध मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी।

देर रात माननखेड़ा टोल प्लाजा पर टीम ने चित्तौड़गढ़ पासिंग एक मारुति स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से 10 पैकेटों में छिपाकर रखी गई कुल 12.55 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन बरामद की गई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

सीबीएन अधिकारियों ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ और प्रयुक्त वाहन को विधिवत कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट, 1985 (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी एक संगठित तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है।

अधिकारियों के अनुसार, जब्त की गई मेफेड्रोन की मात्रा और अंतरराज्यीय तस्करी की प्रकृति को देखते हुए यह बरामदगी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। सीबीएन अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मादक पदार्थ की सप्लाई कहां से हो रही थी, इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं और किन राज्यों में इसका वितरण किया जाना था।

सीबीएन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और अंतरराज्यीय तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करों में हड़कंप का माहौल है।

रिपोर्टरमनीष भट्ट
MP Jankranti News, रतलाम

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment