खकनार (जनक्रांति न्यूज़) रमेश इगंले: शनिवार को सिकल सेल एनीमिया अभियान  के तहत स्वास्थ्य विभाग (RBSK) की टीम द्वारा खकनार मे शासकीय उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास एंव शासकीय आदिवासी बालक आश्रम पांगरी मे लगभग 94 बच्चो का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें 81 बच्चे नेगेटिव पाय गय व 13 बच्चे पॉजिटिव पाया गया पॉजिटिव बच्चो को जिल हॉस्पिटल ले जाने हेतु परामर्श दिया गया जिसमे डॉक्टर इरफान अंसारी RBSK डॉक्टर इस्माईल दुलोत संजय चौरसिया लेब टेक्निसम मौजूद रहे।
RBSK की टीम द्वारा आदिवासी बालक खकनार के छात्रावासो मे किया गया स्स्वस्थ परीक्षण
Jankranti
MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com







