Credit Score Decrease: क्रेडिट स्कोर अच्छा होना लोन लेने के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे लोन जल्दी और कम ब्याज दर पर मिल जाता है. लेकिन क्रेडिट स्कोर को बनाए रखना भी एक चुनौती है. जरा सी चूक आपके स्कोर को 100 अंकों तक गिरा सकती है. आमतौर पर क्रेडिट स्कोर कम होने का सबसे बड़ा कारण EMI का भुगतान समय पर न करना होता है. लेकिन कई बार तय समय पर पेमेंट करने के बाद भी स्कोर कम हो जाता है. ऐसा क्यों होता है, आइए जानते हैं.
Table of Contents
समय पर पेमेंट करने के बाद भी स्कोर कम (Less Score Despite On-time Payment)
एक मामले में देखा गया कि व्यक्ति ने हर महीने तय समय पर पेमेंट किया, उसका खर्च भी क्रेडिट सीमा के 30 फीसदी से कम रहा. लेकिन फिर भी उसका स्कोर 50 अंक कम हो गया. क्रेडिट स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि वह हर महीने सिर्फ न्यूनतम राशि (Minimum Due) का भुगतान कर रहा था. इस वजह से उसका बकाया उसकी क्रेडिट सीमा के 60 फीसदी से ज्यादा हो गया था. यही वजह थी कि उसका स्कोर कम हो रहा था. बाद में उसने पूरी बकाया राशि का भुगतान कर दिया, तो 3 महीने के अंदर उसका स्कोर फिर से सुधर गया.
नया लोन लेना भी एक कारण (New Loan Can Also Be a Reason)
दूसरे मामले में एक महिला ने पहला लोन लेने के बाद दूसरा होम लोन ले लिया. हालांकि वो हर महीने तय समय पर पेमेंट कर रही थी. लेकिन दूसरा लोन लेने के बाद उसका स्कोर 848 से 40 अंक गिर गया. इस तरह की समस्या का समाधान भी एकमुश्त भुगतान करके किया जा सकता है. जैसे-जैसे लोन चुकाते जाएंगे, वैसे-वैसे क्रेडिट स्कोर सुधरता रहेगा.
क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने के लिए क्या करें (Tips to Maintain Credit Score)
- हमेशा क्रेडिट कार्ड बिल का पूरा भुगतान करें, न्यूनतम राशि का भुगतान न करें.
- क्रेडिट सीमा से ज्यादा खर्च न करें.
- एक साथ कई लोन लेने से बचें.
- समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहें. अगर कोई गलती नजर आए तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं.