खलील मंसूरी उदयगढ़
उदयगढ /निस/ जनपद पंचायत उदयगढ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आम्बा खेडी मे महणी घाटी पर RES विभाग के द्वारा स्वीकृत निस्तार तालाब करीब राशि 51लाख 49हजार की लागत का उपयंत्री पारगी की देखरेख मे गत वर्ष निर्माण कार्य पुर्ण किया गया था?
किन्तु उक्त तालाब पर कार्यरत आदिवासी मजदुर महिला पुरुष सहित व तालाब पर मिट्टी ढुलाई कार्य के लिए लगाए गये करीब 20/25 टेक्टर जिसे प्रतिदिन 3500/ सौ रुपए के हिसाब राशि निर्धारित कर कार्य करवाया गया था । जिसमे टेक्टर मालिको ने अपने टेक्टरो मे अंपनी जेब डिजल भरवाकर तालाब पर किसी ने 15 दिन तो किसी ने 20दिन तालाब पर मिट्टी ढुलाई का कार्य किया थाl किन्तु मजदुर सहित टेक्टर मालिको का राशि भुगतान विभाग आज तक नही कर टाल मटोल कर रहा है कि जबकि सबंधित उप यंत्री से चर्चा करने पर कहना है कि हमने ठेकदार को भुगतान कर दिया ? जब कि खास बात यह है कि उक्त तालाबो के निर्माण सबंधी ऐसे कोई विभागीय टेंडर नही होकर यह विभागीय कार्य है? अब बेचारे मजदुर व टेक्टर मालिक करे भी तो क्या करे?
(1) किशन पिता मेहरसिह (2)सुवरिया पिता छगन (3)मडिया पिता रडु (4)बिला पिता छगन (5)भिलु पिता छगन (6)जोगडिया पिता जोतिया (7)अमरसिह पिता छगन (8)सोकु पिता दरु (9)मुलजी पिता लालु (10)बदरिया पिता रेमसिह (11) रुपसिह पिता पिदिया (12) मांंगीया पिता नेवा निवासी ग्राम बुडकु ई बडी तथा (13) कालु पिता भटु निवासी ग्राम बुड कु ई छोटी के साथ ही (14) शंकर पिता पारसिह निवासी खण्डालाराव आदि करीब 20/25 आदिवासी ने भास्कर को बताया कि करीब एक वर्ष बीतने को है ? और आम्बा खेडी निस्तार तालाब भी पुर्ण होकर एक वर्ष बीत जाने को है पर हमारी मेहनत पसीने की राशि का भुगतान नही किया जा रहा है।जिससे हम ग्रामीण आदिवासी बहुत काफी परेशान है क्युकि हमने प्रति दिन अपनी जेब से टेक्टरो मे डिजल 1000/ 1500 सौ रुपयो का भरवा कर टेक्टरो से दिन भर तालाब पर मिट्टी ढुलाई का कार्य किया गया। इस प्रकार किसी टेक्टर मालिक का 17 दिन तो किसी का 20दिन तो किसी का 25 दिन का मिट्टी ढुलाई का कार्य किया ?
जिसका राशि भुगतान RES विभाग द्वारा नही किया जा रहा है? जबकि टेक्टर मालिको का डिजल के नाम स्वय हजारो रुपए व्यय चुका है ?और विभाग राशि भुगतान करने मे आना कानी कर रहा और राशि की माग करने पर विभाग के उप यंत्री का कहना है कि ठेकदार को भुगतान कर दिया गया ? जबकि तालाब का कोई शासकीय टेडर नही होकर यह निस्तार तालाब RES वि भाग की देख रेख मे विभागीय कार्य था ? इस प्रकार ठेकेदार को पेमेंट करना बडा ही खेद व आश्श्चर्य का विषय होकर जाच का विषय है।
इस प्रकार प्रत्येक टेक्टर मालिको ने अपने जेब से राशि व्यय कर कार्य किया जबकि उनका द्वारा कार्य किए निर्धारित की गई राशि का भुगतान आज तक नही किया जा रहा है।
यहि नहि दिना पिता कुवरसिह निवासी बुडकु ई बडी ने बताया कि मेरी लडकी (1) नारंगी (2),सारंगी व (3)मौसम ने गत वर्ष तालाब यर एक माह कार्य किया पर आज तक मजदुरी का भुगतान नही किया है जबकि गाव मे अन्य मजदुरो का भी भुगतान शेष होने की बात कही जा रही है?
इसी प्रकार उदयगढ जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरदासपुर, (पुन्जा फडका ) फलिया एक और ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण मे दो निस्तार एक (उजाड फलिया) दुसरा (मयणी फलिया ) मेशासन के क ई लाखो रुपए व्यय कर निस्तार तालाबो का भी RES विभाग द्वारा घटिया स्तर से निर्माण करवाकर गया है l आज मौके पर उनका मुआयना किया जाए तो तालाब निर्माण कार्य की स्वत: पोल खुलकर विभाग का भ्रष्टाचार उजागर हो जा एगा ?
क्युकि घटिया स्तर से हुए निर्माण कार्य से किसी तालाब मे वर्षा का पानी ही संग्रहण नही हु आ और निचे से पानी बहकर निकल गया और वर्तमान मे आज तालाब सुखे पडे होकर पानी ही नही है l और जिन तालाबो मे पानी है भी तो उनका पानी पाल के निचे रिसाव होकर पानी खाली होरहा है व तालाबो की पाले भी बरसात के पानी के कटकर बडी बडी दरारे होकर पाल व तालाब की स्थित चिंता जनक है ?
इन घटिया तालाब निर्माणो मे RES विभाग के अधिकारी उपयंत्री व बिना टेडर के फर्जी ठेकदार खुब लाखो रुपए की हेरा फेरी कर मोज मस्ती कर रहे है ।जबकि जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रो मे आम ग्रामीण आदिवासी गरीब जनता के लिए शासन लाखो रुपए स्वीकृत कर उनका जिवन को बेहतरीन बनाना चाहती है l
पर उनको शासन की योजना लाभ नही मिल पा रहा है जबकि विभाग व ठेकेदार ही लाभ उठा रहे हैl तालाबो की दयनीय हालात है जो इस पढ़ाई है।
फोटो 1/2/3/4
फोटो / निस्तार तालाब ग्राम आम्बाखेडी महणी घाटी जिसका घटिया निर्माण के चलते लाखो रुपए व्यय के बाद भी तालाब मे एक बुद पानी नही
फोटो /2 निस्तार तालाब ग्राम टोकरिया झीरण (उजाड फलिया) मे घटिया निर्माण पुरा तालाब मशीन से बना दिया जिसका पानी का रिसाव होकर रहा है
फोटो /3 ग्राम पंचायत टोकरिया झीरण के मयनी फलिया बरसात के पानी से ही पाल जहा तहा से बह गई और बडी बडी दरारे होकर पानी का रिसाव होकर रहा है तालाब पर पिचिग कार्य भी नही किया गया
ग्राम पंचायत हरदासपुर के (पुन्जा फडका फलिया )का निस्तार तालाब जिसकी भी पाल धस गई और पानी का रिसाव होकर रहा है
खलील मंसूरी उदयगढ़