Right Side Steering: देश में कई तरह की गाड़िया मौजूद है और इन सबमे एक चीज सामान्य तौर पर देखि जा सकती है वह है इनकी स्टेरिंग, आपको बता दे की सभी कंपनियों के चार पहिया वाहनों में स्टेरिंग मौजूद होती है. पर क्या आपको पता है की भारत में जो गाड़ियों की स्टेरिंग दाईं यानी राइट साइड होते है वह विदेशो में बाईं यानी लेफ्ट साइड होती है. पर क्यों आइये जानते है.
Table of Contents
भारत के अलावा इन देशो में भी होती है दाएं ओर स्टीयरिंग
आपको बता दे की भारत के अलावा इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी दाएं और स्टीयरिंग होती है, पर इसके अलावा अमेरिका, नीदरलैंड और फ्रांस जैसे देशों में गाड़ी के बाईं स्टीयरिंग होती है.
यह है कारण
भारत में ऐसा इसलिए है क्योकि जानकारी के मुताबिक भारत पर अंग्रेज का शासन रहा ऐसे में इंग्लैंड में पहले से ही दाएं और स्टीयरिंग होती थी. तो भारत में भी उन्होंने वैसा ही नियम बनाया इस लिए भारत में दाएं और स्टीयरिंग होती है. यह जानकारी आपको रिपोर्ट के द्वारा एकत्र कर बता रहे है.