बजनदारों की रौनक बढ़ाने आयी न्यू लुक Royal Enfield Bobber 350, झक्कास लुक के साथ मिलेगा जब्बर लुक

By
On:
Follow Us

Royal Enfield Bobber 350: आ रहा है धांसू लुक वाला रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 (Dhaansu Look wala Royal Enfield Bobber 350 aa raha hai)

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 की धांसू बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर युवाओं को इसका लुक काफी पसंद आ रहा है. इसका लुक, दमदार इंजन और रॉयल छवि इसे युवाओं के बीच खास बनाती है.

यह भी पढ़े :- सस्ते बजट की शानदार Maruti Dzire को बनाये अपना, अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे क्वालिटी के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 की खासियतें (Royal Enfield Bobber 350 ki Khasiyat)

  • कमाल का लुक (Kamal ka Look): एनफील्ड बॉबर 350 को J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. जिसका लुक भी काफी शानदार होने वाला है. इसमें आपको ट्विन एग्जॉस्ट मफलर, डुअल डिस्क ब्रेक, फ्लैट हैंडलबार और लंबा व्हीलबेस जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
  • दमदार इंजन (Damdaar Engine): एनफील्ड बॉबर 350 की इस धांसू बाइक में आपको 350 सीसी का दमदार इंजन भी दिया जाएगा. जो 20.2 bhp पावर और 27 Nm टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा. इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 की कीमत (Royal Enfield Bobber 350 ki Keemat)

अभी एनफील्ड बॉबर 350 की इस धांसू बाइक की रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी रेंज 2.35 लाख रुपये से 2.70 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment