MP Jan Kranti News बुरहानपुर, 13 अगस्त 2025 | अरशद खान
मुंबई: रेलवे भर्ती सेल (RRC), वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप ‘C’ और ‘D’ के 64 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 29 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती साल 2025-26 के लिए की जा रही है, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल समेत कई खेलों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
मुख्य जानकारी | विवरण |
भर्ती बोर्ड | Railway Recruitment Cell (RRC), Western Railway |
पदों की कुल संख्या | 64 (ग्रुप C के 21 और ग्रुप D के 43 पद) |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29 अगस्त 2025 (शाम 6:00 बजे तक) |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक (पद के अनुसार) |
आयु सीमा | 18 से 25 वर्ष |

योग्यता और मानदंड (Eligibility & Criteria)
आयु सीमा:
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष (आयु की गणना 01/01/2026 के अनुसार)।
- उम्मीदवार का जन्म 02/01/2001 और 01/01/2008 के बीच हुआ हो ।
शैक्षणिक योग्यता:
- Level 5/4: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट ।
- Level 3/2: 12वीं पास या इसके समकक्ष ।
- Level 1: 10वीं पास या इसके समकक्ष ।
यह भी पढ़ें: Prestige PG Campus में भारी उथल-पुथल, MBA की 150 सीटें खाली; फीस ₹5 लाख हुई
खेल मानदंड:
- उम्मीदवारों के पास 01/04/2023 से लेकर नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख तक की खेल उपलब्धियों का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
- सामान्य वर्ग: ₹500। ट्रायल में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों को ₹400 वापस कर दिए जाएंगे ।
- SC/ST, महिला, अल्पसंख्यक: ₹250। ट्रायल में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवारों को पूरी फ़ीस वापस कर दी जाएगी ।

आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRC Western Railway की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी अधिसूचना (Notification) को ध्यान से पढ़ें।
- ऑनलाइन आवेदन करें: 🌐 https://rrc-wr.com/sports/Login/Index
- पूरी अधिसूचना (Full Notification) पढ़ें: 📚 https://drive.google.com/file/d/10z6Wskzi1MpFHT8iipC5CU9eJAC5Kr82/view?usp=drivesdk
- आधिकारिक वेबसाइट: 🌐 rrc-wr.com
- आवेदन के दौरान आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य है ।
- उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी ।

- MP Jankranti News Website: www.mpjankrantinews.in
- Follow MP Jankranti News: Twitter | Facebook | Instagram
- अपने व्हाट्सएप नंबर पर मध्यप्रदेश की भर्तियों स्कूल कॉलेज, सरकारी विभागों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आगे दिए दी गई लिंक से व्हाट्सएप पर जुड़े Telegram और WhatsApp चैनल से जुड़ें!