भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai India आने वाले समय में भारत में एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच SUV सेगमेंट की मांग लगातार बढ़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत में कुल कारों की बिक्री का 50% से ज्यादा हिस्सा सिर्फ SUV सेगमेंट से ही आता है. ऐसे बाजार हालात को देखते हुए Hyundai India आने वाले समय में नई धमाकेदार SUV लाने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़े- Swift का बोलबाला खत्म कर देंगी Tata की जबरदस्त कार, तगड़े फीचर्स के साथ माइलेज भी जबरदस्त,देखिये
Table of Contents
क्या है इस अपकमिंग SUV की खासियत?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai की ये अपकमिंग क्रॉसओवर SUV Bc4i हो सकती है, जिसे वित्तीय वर्ष 2027 में भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. कई रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि Hyundai की ये आने वाली SUV विदेशों में बिकने वाली Hyundai Bayon पर आधारित हो सकती है. मार्केट में इस क्रॉसओवर SUV का मुकाबला Maruti Suzuki Fronx, Toyota Taser और Tata Nexon से होगा.
कैसी हो सकती है डिजाइन?
अनुमानों के मुताबिक Hyundai की ये अपकमिंग SUV कंपनी के मौजूदा श्रीपेरंबुदूर प्लांट में बनाई जाएगी, जिससे कंपनी अपने SUV उत्पादन में लगभग 1 लाख यूनिट का इजाफा कर सकती है. बता दें कि Hyundai Bayon एक i20 पर आधारित क्रॉसओवर SUV है, जो कि Baleno के लिए Fronx जैसी है. गौरतलब है कि इस SUV को हाल ही में साल 2021 में ग्लोबल लॉन्च के बाद मिड-लाइफ अपडेट भी मिला है. बता दें कि फेसलिफ्टेड Hyundai Bayon में Verna जैसी फुल-विड्थ LED लाइट बार है. साथ ही, हर कोने पर हेडलैंप्स के साथ एक हॉरिजॉन्टल ग्रिल भी है. इसके अलावा, इस SUV में पीछे की तरफ टेंपरिंग रूफलाइन के साथ कूपे-एसयूवी जैसा सिल्हूट देखने को मिलता है.
क्या हो सकता है इंजन?
अंदर की बात करें, तो Hyundai Bayon में भारत में बिकने वाली i20 के जैसे ही डैशबोर्ड, सीट, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कंट्रोल स्टॉक जैसे फीचर्स हो सकते हैं. Hyundai Bayon विदेशों में दो तरह की ट्यूनिंग के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. भारत के लिए, इस SUV के इंजन विकल्पों को i20 और Venue के साथ साझा करने की उम्मीद है. बता दें कि Hyundai i20 और Venue भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से हैं.
हालांकि, अभी तक Hyundai की इस अपकमिंग SUV के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद की जाती है कि जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, वैसे-वैसे इस SUV के बारे में और जानकारी सामने आएंगी.