Samsung से मुकाबला करने Vivo ला रहा दमदार Fold फ़ोन, तगड़े कैमरे के साथ स्पेसिफिकेशन भी होंगे दमबाज

By
On:
Follow Us

Vivo अपने दमदार स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. ऐसे में Vivo अपना दमदार फोल्ड मार्केट में लाने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार Vivo अपना Vivo X Fold 3 को जल्द लॉन्च करने वाला है. हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी कंपनी ने नहीं दी है तो इसकी पुस्टि हम नहीं करते है. तो आइये जानते है इसके बारे में…

यह भी पढ़े- Pulsar की धज्जिया मचा देंगी Honda की दमदार बाइक, तगड़े माइलेज के साथ फीचर्स भी है शानदार, देखे कीमत

Vivo X Fold 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन

Vivo X Fold 3 के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 8.03 इंच की Samsung E7 AMOLED LTPO 8T स्क्रीन हो सकती है.जो की 120Hz रिफ्रेस रेट से काम करेंगा। इसके अलावा इस फोन का आउटर डिस्प्ले भी 6.53 इंच का हो सकता है. वही प्रोसेसर का देखे तो इसमें  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है. फोन में Android 14 पर बेस्ड ओएस पर आधारित हो सकता है.

Vivo X Fold 3 का कैमरा

Vivo X Fold 3 के कैमरे का देखे तो इस फ़ोन में 50MP के मेन कैमरा, दूसरा कैमरा 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 64MP के टेलीफोटो पेरीस्कोप जूम लेंस के साथ आ सकता है. फ़्रंट कैमरे का देखे तो इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिग के भी 50MP का एक फ्रंट कैमरा हो सकता है. बैटरी का देखे तो इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी जो की 120W वायर्ड और 50W वायरलैस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.

Vivo X Fold 3 की कीमत

Vivo X Fold 3 के कीमत की बात करे तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, और लॉन्च से जुडी भी पर वीवो इसे जल्द से जल्द ला सकती है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment