सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : मध्य प्रदेश के सतना जिले के टिकुरिया टोला में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। कोलगवां थाना क्षेत्र की जवान सिंह कॉलोनी में वारदात के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक और उसके तीन अन्य साथी चोरी की नियत से टिकुरिया टोला में निर्माणाधीन मकान में घुसे थे। तभी वहां भवनों की रखवाली करने वाले चौकीदारों ने हमला कर दिया। तीन अन्य साथी भाग निकले जबकि मोहम्मद हाफिज, उर्फ मोगली फंस गया। और उसकी पिटाई इतनी हुई कि उपचार के दौरान मौत हो गई।
मंगलवार भोर शादाब और उसके तीन साथी टिकुरिया टोला में बन रहे नवीन निजी भवनों में चोरी की नियत से घुसे । चोरों की आहट पाकर घरों की रखबाली करने वाले चौकीदार ने शोर मचाया ।आसपास के आधा दर्जन चौकीदार चोरों को खदेड़ लिया । मोगली के तीन अन्य साथी भाग निकले मगर मोगली चौकीदारो के कब्जे में आ गया । चौकीदारों ने सब्बल फाबड़े से इतना पीटा की मोगली की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुची कोलगंवा थाने ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्ततीश शुरू की। पुलिस ने कुछ संदेहियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की मॉने तो चौकीदारों की पिटाई से युवक की मौत हुई है।